हफ्ते का आखिरी कारोबारी सत्र भारतीय शेयर बाजार के लिए बेहद शानदार रहा है। आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स हरे निशान पर बंद हुए हैं। सेंसेक्स 376 अंक यानी 0.52 फीसदी उछाल के साथ 72,426 अंक पर बंद, निफ्टी 130 अंक यानी 0.59 फीसदी की उछाल के साथ 22,040 अंक के स्तर पर बंद हुआ। आज के कारोबार में आईटी, ऑटो, फार्मा, बैंकिंग, एफएमसीजी, मेटल्स, रियल एस्टेट, मीडिया, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, हेल्थकेयर सेक्टर के स्टॉक्स में तेजी देखने को मिली है। जबकि केवल ऑयल एंड गैस, एनर्जी स्टॉक्स में गिरावट देखने को मिली है।
NIFTY के टॉप गेनर्स
NSE Nifty पर WIPRO के शेयर 4.52 फीसदी के उछाल के साथ, SBILIFE में 4.17 फीसदी, M&M में 4.13 फीसदी, ADANIPORTS में 3.40 फीसदी की BAJAJ-AUTO में 2.72 में बढ़त देखने को मिल रही है।
NIFTY के इन शेयरों में दिखी टूट
NSE Nifty पर POWERGRID में 2.54 फीसदी, BRITANNIA में 0.58 फीसदी, SBIN में 0.57 फीसदी, NTPC में 0.55 फीसदी और RELIANCE में 0.55 फीसदी की गिरावट देखने को मिली।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।