बेतिया. बिहार के बेतिया का स्टेट बैंक बुधवार को फायरिंग की घटना से सहम उठा. बैंक की मुख्य शाखा में सुरक्षा के लिए तैनात होमगार्ड के जवानों के प्रभार लेने-देने के दौरान लापरवाही से गोली चल जाने के कारण दो लोगों को गोली लग गई. गोली लगने से जख्मी हुए दोनों शख्स होमगार्ड के जवान ही हैं जिनको इलाज के लिए होमगार्ड के अन्य कर्मियों द्वारा बेतिया गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया.
ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद जख्मी होमगार्ड जवान दीनबंधु यादव को बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया, जबकि दूसरे घायल जवान सुरेश प्रसाद की इलाज जीएसीएच में किया जा रहा है. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर सदर एसडीपीओ माहताब आलम, नगर थानाध्यक्ष राजीव कुमार, मेजर अजय कुमार घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की छानबीन की. अधिकारियों ने घटना के समय मौजूद अन्य होमगार्ड जवानों से पूछताछ की और घटना के संबंध में जानकारी ली.
सदर एसडीपीओ माहताब आलम ने बताया कि बैंक की सुरक्षा को लेकर स्टेट बैंक में होमगार्ड जवानों की तैनाती की गई है. 10 से 12 जवान तैनात वहां रहते हैं. समय-समय पर उनकी ड्यूटी बदलती रहती है. ड्यूटी बदली के दौरान राइफल का भी चार्ज हैंडोवर होता है. बुधवार को राईफल का चार्ज हैंडोवर के दौरान एक जवान द्वारा एक्सीडेंटल फायरिंग हो गया, जिसमें दो जवानों को गोली लगी है. मामले की जांच पड़ताल की जा रही है. उन्होंने बताया कि जिस राइफल से फायरिंग हुई है, उसको जब्त कर लिया गया है.
.
Tags: Bihar News, Crime News, State Bank of India
FIRST PUBLISHED : September 20, 2023, 19:11 IST