मुंबई. देश की आर्थिक राजधानी मुंबई से अक्सर ही चौंकाने वाली खबरें सामने आती रहती हैं. एक बार फिर से महानगर में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. इस घटना के सामने आने से मुंबई पुलिस भी सकते में है. दरअसल, मुंबई के एक पांच सितारा होटल से अमेरिकी नागरिक का शव बरामद किया गया है. पुलिस अभी तक इस बात का पता नहीं लगा सकी है कि अमेरिकी नागरिक की मौत कैसे और किन परिस्थितियों में हुई. पुलिस ने अमेरिकी बुजुर्ग नागरिक के शव को अपने कब्जे में लेकर मामले की छानबीन शुरू करने की बात कही है.
जानकारी के अनुसार, अमेरिकी नागरिक ने मुंबई के एक नामी फाइव स्टार होटल में एक कमरा किराये पर लेकर ठहरे हुए थे. अचानक से नजदीकी पुलिस स्टेशन में होटल से फोन आया. मौके पर पहुंची पुलिस ने जब होटल रूम का दरवाजा खोला तो अधिकारी से लेकर होटल के स्टाफ तक के होश उड़ गए. अंदर अमेरिकी नागरिक 62 वर्षीय शख्स मृत पड़े हुए थे. अभी तक इस बात का पता नहीं चल सका है कि आखिर अमेरिकी शख्स की मौत किन वजहों से हुई? पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही यह स्पष्ट हो सकेगा कि अमेरिकी नागरिक की मौत कैसे हुई.
अंधेरी में है फाइव स्टार होटल
बताया जा रहा है कि जिस पांच सितारा होटल के रूम में अमेरिकी नागरिक का शव पाया गया, वह मुंबई के अंधेरी इलाके में स्थित है. न्यूज एजेंसी ANI के अनुसार, यह घटना 11 मार्च 2024 की है. जानकारी के मुताबिक, होटल रूम से ऐसा कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है, जिससे उनकी मौत की वजहों पर से पर्दा उठ सके. मुंबई पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया लगता है कि अमेरिका के बुजर्ग शख्स की मौत प्राकृतिक तरीके से हुई है. हालांकि, पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है. पीएम रिपोर्ट और पुलिस जांच के बाद ही मौत का असली कारण स्पष्ट हो सकेगा.

9 मार्च को आए थे भारत
मीडिया रिपोर्ट की मानें तो अमेरिकी नागरिक 9 मार्च को मुंबई पहुंचे थे. अमेरिकी शख्स एक बैठक मे हिस्सा लेने के लिए यहां आए हुए थे. वह 14 मार्च को वापस लौटने वाले थे, लेकिन इससे पहले ही उनकी होटल रूम में मौत हो गई. दूसरी तरफ, महानगर मुंबई के नेपोलियन सी इलाके में ज्योति शाह नाम की एक महिला की हत्या करने की घटना सामने आई है. पुलिस ने बताया कि महिला की गला दबाकर हत्या की गई है. मालाबार हिल पुलिस मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुट गई है.
.
Tags: Crime News, Mumbai News
FIRST PUBLISHED : March 13, 2024, 09:07 IST