फर्जी पुलिस बनकर घूम रहे बदमाश,लोगों को जबरन गाड़ी में बैठाकर ले जाते हैं साथ

अनुज गौतम/सागर. नकली पुलिस बनकर, फर्जी पुलिस बनकर लोगों को धमकाना चमकाना और पैसे लूटना आपने फिल्मों में तो खूब देखा होगा. लेकिन इन दिनों ऐसा सच में बुंदेलखंड के सागर में देखने को मिल रहा है. जहां कुछ बदमाशों के द्वारा पुलिस स्टाइल में ग्रामीण क्षेत्रों में दबिश देकर उन्हें उठाकर अपने साथ ले जाते हैं और पैसे लूट कर उन्हें रास्ते में छोड़कर भाग जाते. अब इस तरह के गिरोह को पकड़ने के लिए असली पुलिस के लिए जद्दोजहद करनी पड़ रही है.

दरअसल, यह पूरा मामला रहली थाना क्षेत्र के मोहली गांव का है, जहां गांव में बस स्टैंड के पीछे खुले मैदान में जितेंद्र लोधी, लाल यादव और दशरथ रजक ताश पत्ती से पच्चीसा खेल रहे थे. अचानक फुल स्पीड में एक जीप वहां पहुंची, उसमें से चार लोग उतरे ताश खेलने वालों को पकड़ा, गाड़ी में बैठाया और गांव से बाहर ले जाने लगे. गाड़ी में ताश खेलने वालों ने छोड़ने को कहा तो उनसे पैसों की मांग की. इन लोगों ने दो दो हज़ार रुपए लिए. साथ ही मोबाइल फोन भी छीन लिए. इसके बाद यह फोन पे से और पैसे मांगने लगे.

जितेंद्र ने मना किया तो लात घुसों से पिटाई की. फिर यादव से कहा तो उसने भी मना कर दिया उसकी भी पिटाई कर दी. फिर तीनों को मुहली रेस्ट हाऊस के पास छोडकर भाग गए. कुछ समय बाद वहीं पर गांव का भूपेंद्र लोधी पहुंचा. पीड़ितों ने घटना बताई तो भूपेंद्र बोला कि इसी तरह चार लोग कल भी आए थे. और जुआ खेलने की धमकी देकर 5000 मुझसे लेकर चले गए. इसके बाद उन्होंने सरपंच को जानकारी दी. सरपंच ने थाने पहुंचकर मामला दर्ज कराया.

जबरन गाड़ी में बैठाकर पैसे लूटे और जंगल में छोड़ा
रहली थाना प्रभारी मनीष त्रिपाठी ने जानकारी देते हुए बताया कि मुहली गांव में एक जीप महिंद्रा से चार व्यक्ति बैठ कर आए, वहां ताश खेल रहे कुछ लोगों को जबरन गाड़ी में बैठाया उनसे पैसे और मोबाइल छीनकर जंगल में छोड़ दिया. सूचना मिलने पर पुलिस फोर्स रवाना किया गया. फरियादियों से बातचीत की गई. घटना की सत्यता पाए जाने पर कार में बैठे चार अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है. वहां का नंबर मिल जाने की वजह से आरोपी भी जल्द पुलिस की हिरासत में आ जाएंगे.

Tags: Latest hindi news, Local18, Mp news, Sagar news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *