फर्जी टीटीई गिरफ्तार: ट्रेन में यात्रियों से कर रहा था वसूली, वरिष्ठ टिकट निरीक्षक ने जीआरपी में दर्ज कराया केस

Fake TTE arrested Was extorting money from passengers in train

सांकेतिक तस्वीर।
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें



गोमतीनगर-छपरा कचहरी एक्सप्रेस में शनिवार को जीआरपी ने एक फर्जी टीटीई को गिरफ्तार कर लिया। आरोप है कि वह टीटीई बनकर यात्रियों की चेकिंग कर रहा था और रुपये भी वसूल रहा था। आरोपी की पहचान कुशीनगर के कुबेरस्थान के सिकटा निवासी धीरज कुमार श्रीवास्तव के रूप में हुई है। आरोपी के खिलाफ वरिष्ठ टिकट निरीक्षक एस. रंजन ने केस दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

 

जानकारी के मुताबिक, वरिष्ठ टिकट निरीक्षक गोमतीनगर-छपरा कचहरी (15113) में ड्यूटी पर थे। वह टिकट चेक कर रहे थे, तभी उन्हें पता चला कि एक अन्य युवक अभी टिकट चेक करके गया है। आगे जाने पर युवक यात्रियों से वसूली करते दिखा। उन्होंने इसकी सूचना जीआरपी को दी। कोच में मौजूद जीआरपी ने आरोपी को हिरासत में ले लिया। पहले तो उसने सबको अर्दब में लेने की कोशिश की और बताया कि वह भी टीटीई ही है।

 

आईकार्ड मांगने पर घर पर छूटने की बात करने लगा। सख्ती करने पर उसने सच्चाई बता दी। इसके बाद वरिष्ठ टिकट निरीक्षक ने तहरीर दी। जीआरपी ने तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पूरे मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

एसपी जीआरपी अवधेश सिंह ने बताया कि आरोपी पर केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है। आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

 

 

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *