जितेंद्र/ फरीदाबाद. फरीदाबाद में वर्ल्ड प्रोफेशनल रेसलिंग हब ने युवा प्रतिभाओं की खोज के लिए कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया था. इस प्रतियोगिता में तीन महिला और तीन पुरुष वर्ग में कुल छह भार वर्गों में कुश्ती हुई. इस प्रतियोगिता में जिला उपायुक्त विक्रम सिंह मुख्य अतिथि रहे.
डीसी विक्रम सिंह ने कहा कि खेलेगा इण्डिया तभी बढ़ेगा इण्डिया, हमारे दूरदर्शी सोच के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के सपनो को जमीन पर देश की पारम्परिक खेल को अनोखे तरीके से कराकर वर्ल्ड प्रोफेशनल रेसलिंग हब साकार कर रहा है. डीसी विक्रम सिंह ने रेस्लिंग प्रतियोगिता के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की और कहा कि यह कुश्ती का सफल आयोजन कुश्ती के इतिहास में स्वर्णिम अक्षरों में लिखा जाएगा. यहां के पहलवान दुनिया भर में झंडा बुलंद करेंगे.
यमुना रक्षक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष संत जयकृष्ण दास ने कहा कि कुश्ती सिर्फ एक खेल नहीं, बल्कि भारत की समृद्ध परम्परा में शौर्य का प्रतीक रही है. इससे ही युवा प्रतिभा को आगे बढ़ने का मौका मिलेगा. अंतर्राष्ट्रीय पहलवान एवं अभिनेता संग्राम सिंह ने कहा कि उनका लक्ष्य भारतीय कुश्ती को विश्व पटल पर पुनः स्थापित करना है. इस उद्देश्य से हमारी संस्था अनवरत कुश्ती प्रतियोगिताओं का आयोजन लगातार देश और दुनिया के विभिन्न शहरों में कर रही है. इस तरह के आयोजन अभियान चलाकर देश और विदेश में हो रहे हैं और आगे भी इस तरह के आयोजन अनवरत चलते रहेंगे. इससे ही युवा प्रतिभा को निखरने का अवसर प्राप्त होगा.
बेटिया भी बेटों से कम नहीं
विशिष्ट अतिथि डीसीपी पूजा वशिष्ठ ने कहा कि बेटिया भी बेटों से कम नहीं हैं. फ्री स्टाइल कुश्ती मे हरियाणा की बेटियों का लोहा पुरा विश्व मानता चला आ रहा है. इसका साक्षात प्रमाण आज इस प्रतियोगिता में इनके दमखम में दिख रहा है. कुश्ती के पितामह अजुर्न एवार्ड प्राप्त अंतर्राष्ट्रीय पहलवान जगरूप राठी ने कहा कि वर्ल्ड प्रोफेशनल रेसलिंग हब ने कुश्ती प्रतियोगिता में आज ऐतिहासिकप्रतियोगिता कराकर कुश्ती कला को पुनः जीवन्त कर पहलवानो में जान फूंक दी है. अतिथि डा आर एन सिंह ने कहा कि कुश्ती भारतीय खेल परम्परा की आत्मा है
विजेताओं को मेडल, कप, उपहार एवं नकद पुरस्कार हर भार वर्ग के प्रथम को 31000 रुपए, द्वितीय को 15000 रुपए और तृतीय स्थान प्राप्त दोनों पहलवानो को 11000 – 11000 रुपए प्रदान किए गए. विभिन्न भारवर्गों में विजेताओं को मुख्य अतिथि विक्रमसिंह, अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी संग्राम सिंह, संत जय कृष्ण दास, डीसीपी पूजा वशिष्ठ, एडीसी आनंद शर्मा, डा आर एन सिंह, परवीन गुप्ता, रामनिवास गुप्ता, गौतम गुप्ता, सुशील पुनिया, भूपेश अन्तर्राष्ट्रीय कोच ने मेडल, कप, उपहार एवं नकद पुरस्कार आदि प्रदान कर पुरस्कृत किया. संचालन वेदान्त राय और नेहा राठी ने किया. वहीं नेटवर्क पोजिटिव पीपल एनजीओ द्वारा पीओआईसीडीएस डाक्टर मंजु श्योरान, विकल,गितिका, प्रिया, सोनिया,सोनिका व शैलजा को भी सम्मानित किया गया.
.
Tags: Faridabad News, Haryana news, Latest hindi news, Local18
FIRST PUBLISHED : February 2, 2024, 11:58 IST