जितेंद्र बेनीवाल/फरीदाबादः केले की खेती बड़े मुनाफे का सौदा है. इसी को देखते हुए फरीदाबाद में कुछ किसानों का रुझान केले की खेती की तरफ बढ़ रहा है. 1 एकड़ में केले की खेती से किसान को दो लाख रुपये तक की आय हो जाती है. केले की खेती में किसान का करीब एक लाख का खर्चा होता है.
केले की खेती में सबसे बड़ा फायदा है कि किसान को केला बेचने के लिए मंडी में ले जाने की जरूरत नहीं है, क्योंकि केले का कारोबार करने वाली व्यापारी खुद ही किसानों से संपर्क करते हैं. एसे ही फरीदाबाद के गांव मोहना के किशन ने खेतों में केले की खेती की है और अच्छा मुनाफा कमा रहे हैं.
लगभग 2 लाख का मुनाफा
किशन ने बताया कि उन्होंने अन्य लोगों को देखकर ही इस खेती को शुरू किया है. इसमें खेती का खर्च करीब एक लाख रुपये के आसपास आया था. लगभग 1 एकड़ में केले की खेती से दो लाख तक की आय हो जाती है. वहीं सरकार की तरफ से इस खेती को करने पर उन्हें 20000 की सब्सिडी भी मिली. साथ ही किशन ने बताया कि समय-समय पर अधिकारी खेती को देखने आते हैं. जैविक खेती करने के लिए लोगों को जानकारी दी जाती है. वह भी अपनी केले की खेती में जैविक खाद का प्रयोग कर रहे हैं, अब तक उन्हें केले की खेती से काफी फायदा हुआ है. इसी के चलते अन्य किसान भी केले की खेती करने के लिए प्रेरित हो रहे हैं.
.
Tags: Faridabad News, Haryana Farmers, Local18
FIRST PUBLISHED : January 4, 2024, 21:06 IST