अनिल राठी /फरीदाबाद. बदलते मौसम के चलते बीमारियों ने भी दस्तक देना शुरू कर दिया है .वहीं अब लगातार बढ़ते डेंगू के मामलों के कारण स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. फरीदाबाद में लगातार डेंगू के मामले बढ़ते ही जा रहे है. अस्पतालों में दिन-प्रतिदिन डेंगू के मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. जिसके कारण स्वास्थ्य विभाग के चिंताए और भी बढ़ गई है.
फरीदाबाद में डेंगू के मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. लगभग 76 मामले सामने आ चुके हैं. फरीदाबाद सिविल अस्पताल के सीएमओ डॉ. विनय गुप्ता ने बताया बदलते मौसम के साथ डेंगू के मरीजों की संख्या में भी इजाफा देखने को मिल रहा है. फिलहाल डरने वाली कोई बात नहीं है. अन्य जिलों की अपेक्षा फरीदाबाद में डेंगू पूरी तरह से नियंत्रण में है. डेंगू के बढ़ते मामलों को देखते हुए लगातार घरों की चेकिंग भी की जा रही है.
शहर में फॉगिग जारी
सीएमओ डॉ. विनय गुप्ता ने अधिक जानकारी देते हुए बताया कि शहर में फॉगिग का काम भी शुरू कर दिया गया है. जिले के अस्पतालों को डेंगू के मरीजों के लिए बेड रखने के निर्देश भी दे दिए गए हैं . साथ ही चेकिंग के दौरान जिन घरों और इलाकों में डेंगू के मच्छर पनपने के आसार दिखाई दिए है. वहां के लोगों को नोटिस दे दिया गया है ताकि बीमारी पनपने से पहले रोका जा सके.
.
FIRST PUBLISHED : September 15, 2023, 19:39 IST