फरीदाबाद के नागरिक बादशाह खान अस्पताल के रेजिडेंट मेडिकल ऑफिसर डॉ. रोहित गौड ने बताया कि रविवार अपराह्न तेज बुखार से पीड़ित एक वर्ष की बच्ची को अस्पताल के आपातकालीन विभाग में लाया गया था।
फरीदाबाद। हरियाणा के फरीदाबाद में एक सरकारी अस्पताल में रविवार को एक वर्षीय बच्ची की मौत हो गयी। बच्ची की मौत को लेकर परिजनों ने चिकित्सकों पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया लेकिन अस्पताल प्रशासन ने आरोप को खारिज कर दिया। अस्पताल के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। फरीदाबाद के नागरिक बादशाह खान अस्पताल के रेजिडेंट मेडिकल ऑफिसर डॉ. रोहित गौड ने बताया कि रविवार अपराह्न तेज बुखार से पीड़ित एक वर्ष की बच्ची को अस्पताल के आपातकालीन विभाग में लाया गया था।
उन्होंने बताया कि बच्ची की हालत ज्यादा खराब थी, इसलिए उसे बेहतर उपचार के लिए दूसरे अस्पताल स्थानातंरित करने को कहा गया लेकिन परिजनों ने उसे ले जाने में देर कर दी, जिससे उसकी मौत हो गई। वहीं बच्ची के परिजनों ने अस्पताल के आपातकालीन विभाग के चिकित्सकों पर लापरवाही का आरोप लगाया। बच्ची के पिता सलमान ने कहा कि अस्पताल में मौजूद चिकित्सकों ने काफी देर तक बच्ची का इलाज शुरू नहीं किया, जिसकी वजह से बच्ची की मौत हो गयी।
सलमान ने आरोप लगाया कि वह बच्ची को रविवार तड़के चार बजे अस्पताल लेकर आया था लेकिन चिकित्सकों ने बच्ची को सुबह आठ बजे देखा। वहीं गौड़ ने कहा कि बहुत से लोग स्थिति गंभीर होने के बाद अस्पताल पहुंचते हैं और ऐसे में कई बार मरीजों को बचा पाना मुश्किल हो जाता है। इसमें किसी चिकित्सक की कोई लापरवाही नहीं है।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
अन्य न्यूज़