फरीदाबाद के अजय सैनी ने ई-रिक्शा से शुरू किया व्यवसाय, कर रहे बंपर कमाई

जितेंद्र/फरीदाबादः आज कल लोग बिजनेस की तरफ कदम बढ़ा रहे हैं. हर कोई अपने परिवार का पालन पोषण करने के लिए कुछ नया तरीका अपना रहा है. वहीं फरीदाबाद में कुछ एक रिक्शा चालक ने किया है, जिसने अपने रिक्शे को दुकान का रूप दे दिया है. अब वह घूम घूम कर इस पर खाने का सामान बेचकर अपने परिवार का पालन पोषण कर रहा है.

फरीदाबाद के बल्लभगढ़ मैन बाजार में अजय सैनी ने ई रिक्शा को दुकान बनाकर खाने का सामान बेचने का काम कर रहे हैं. जिसमें राजमा चावल, कढ़ी चावल, शाही पनीर, चावल छोले, खस्ता कचौड़ी अन्य जैसे खाने का सामान बेचते हैं. अजय सैनी ने बताया कि दुकान का किराया ज्यादा रहता है, जिससे कि व्यवसाय मेंहमें कोई मुनाफा नहीं मिल रहा था. फिर मैने यूट्यूब में देखा कि ई रिक्शा पर कैसे दुकान बनाकर व्यवसायशुरू कर सकते हैं. फिर मैंने ई रिक्शा खरीद कर उसमें दुकान बनाकर खाने का सामान बेचने का काम शुरू कर दिया. अब मैं इसमें राजमा चावल,कढ़ी चावल, शाही पनीर चावल, छोले चावल ,खस्ता कचौड़ी बेचने का काम कर रहा हूं.

महीने में लगभग 30 हजार की इनकम
अजय सैनी ने बताया कि हर रोज में ₹700 से लेकर 1 हजार रुपए तक कमा लेता हूं. इसमें कोई परेशानी नहीं होती है, कि दुकान का किराया निकलेगा कि नहीं कैसे व्यवसाय में मुनाफा कमाएं. नहीं तो मुझे कोई किराया देना पड़ता है और किसी तरह की कोई चालान काटने का डर रहता है मुझे इसमें काफी मुनाफा हो रहा है और कम लागत इसमें आती है. सब्जियों में अच्छे क्वालिटी के मसाले हम डालते हैं और लोगों को खूब पसंद आ रहा है

Tags: Food 18, Local18

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *