आखिर मां तो मां होती हैं ना, वह अपने बच्चों के लिए कुछ भी कर सकती है. मां के प्रेम के आगे इस दुनिया का हर एक चीज छोटा है. फतेहाबाद की इस घटना ने एक बार फिर यह सिद्ध कर दिया है कि मां से ज्यादा प्यार इस दुनिया में आपको कोई नहीं कर सकता है. फतेहाबाद में बंदरों के हमले से अपने बच्चों को बचाने के लिए, एक मां ने अपने दोनों पैर गंवा दिये.
शहर में बंदरों का आंतक बढ़ता ही जा रहा है. हर दिन कुछ न कुछ घटनाएं हो रही है. एक ऐसा ही मामला शहर के शिव चौक से आई है. जहां बंदरों के झुंड ने एक महिला पर हमला कर दिया. हमले के वक्त महिला अपने घर के छत पर थी. बंदरों से डर के महिला अपने घर की छत से महिला ने छलांग लगा दी.जिससे उसकी दोनों टांग टूट गई.
आननफानन में घर वालों ने महिला को नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया, हालांकि हालत गंम्भीर होने के कारण डॉक्टर ने उसे हिसार रेफर कर दिया.इस घटना के बाद नगर पालिका कार्यालय पहुंचक मोहल्ले वालों ने रोष जताया और अधिकारियों को ज्ञापन दिया. कस्बा के लोगों ने कहा कि अधिकारी सिर्फ कागजों पर ही बंदर पकड़ रहे हैं. ज्ञापन मिलने के बाद अधिकारियों ने कहा कि वह इस पत्र को अपने उच्च अधिकारियों के भेजेंगे और एक हफ्ते के अंदर ही इस मामले का निस्तारण करने का आश्वासन भी दिया है.
शिव चौक निवासी दुर्गा रानी बताती है कि उनके पड़ोस में एक कपल अपने बच्चों के साथ छत पर किराये के मकान में रहते हैं. रविवार को आशु नामक महिला जब अपने बालकनी में थी तभी बंदरों की झुंड ने उन पर हमला कर दिया महिला ने खुद को बचाने के लिए छत से छलांग लगा दी.जिसमें उनकी दोनों टांगे टूट गई.
.
Tags: Fatehabad news
FIRST PUBLISHED : February 21, 2024, 16:22 IST