फतेहपुर में लक्ष्मणपुर सैबसी संपर्क मार्ग पर आवागमन ठप: ओवरलोड ट्रक का एक्सल टूटने से लगा लंबा जाम

फतेहपुर5 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
फतेहपुर में लक्ष्मणपुर सैबसी संपर्क मार्ग पर आवागमन ठप। - Dainik Bhaskar

फतेहपुर में लक्ष्मणपुर सैबसी संपर्क मार्ग पर आवागमन ठप।

यूपी के फतेहपुर में ओवरलोड वाहनों का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। जिसकी वजह से मार्ग क्षतिग्रस्त होने के साथ ही वाहनों में खराबी आने के कारण घंटों मार्ग बाधित रहता है। जिससे स्कूल आने-जाने वाले छात्र-छात्राओं के साथ आम जनमानस को काफी दिक्कत उठानी पड़ती हैं। लेकिन इस ओर जिला प्रशासन का ध्यान नहीं जा रहा।

जिले के असोथर थाना क्षेत्र के असोथर लक्ष्मणपुर सैबसी संपर्क मार्ग का है। शुक्रवार को ओवरलोड मोरम लवकर निकला ट्रक इसी मार्ग में आ रहा था कि अचानक ट्रक का एक्सल टूट गया। जिसके वजह से ट्रक बीच रास्ते में खड़ा हो गया। इसके बाद लगभग एक किलोमीटर तक लंबा जाम लग गया। सुबह मार्ग बाधित होने से सबसे बड़ी समस्या स्कूली बच्चों को होती है। स्कूली बस भी उसी जाम में फंसे होने के कारण बच्चों को एक किलोमीटर पैदल चलना पड़ा। जिसके बाद बस से स्कूल गये और देरी से स्कूल पहुंचे। इसी तरह आधा सैकड़ों वाहनों की लंबी कतार लग गई। आये दिन ओवरलोड ट्रकों के कारण आवागमन पूरी तरह से बाधित हो जाता है।

करीब तीन घंटे बाद ट्रक का एक्सल बनने के बाद आवागमन सुचारू रूप से चालू हुआ। जिसके बाद जाम में फंसे वाहनों व पैदल आवागमन करने वाले क्षेत्रीय लोगों ने राहत की सांस ली।

बताते चलें कि लगभग पिछले तीन महीने से असोथर कठौता मार्ग में मोरम डंप से प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में ओवरलोड वाहनों का आवागमन बेधड़क जारी है। जिससे आये दिन जाम के झाम से लोगों को जूझना पड़ता है। साथ ही स्कूली बच्चों को जान जोखिम में डालकर स्कूल आना जाना पड़ रहा है। लेकिन एआरटीओ, खनिज, पुलिस विभागों का एक भी अधिकारी ओवरलोड वाहनों की चेकिंग करने की जहमत नहीं उठाई। इसका कारण है कि कही न कही भ्रष्ट नीतियों के चलते तीनों विभागों के जिम्मेदारों की इस तरफ निगाह नहीं पड़ रही है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *