फतेहपुर29 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
युवक की हत्या के बाद रोते- बिलखते परिजन।
फतेहपुर में रविवार की देर रात लड़की के भाइयों ने प्रेम-प्रसंग में बहन के प्रेमी को कुल्हाड़ी से काटकर मौत के घाट उतार दिया। युवक की हत्या की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। मृतक युवक के भाई ने प्रेम-प्रंसग को लेकर लड़की के दो भाइयों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है। घटना राधा नगर थाना क्षेत्र के रमवा गांव की है।
रमवा गांव में देर रात एक युवक गांव के पुलिया के पास पहुंचा तो दो युवकों ने उस पर कुल्हाड़ी से हमला कर मौत के घाट उतार दिया। युवक की मौत बाद दोनों आरोपी मौके से भाग गए। युवक के हत्या की जानकारी ग्रामीणों ने पुलिस को दी। मौके पर पहुंची मामले की जांच-पड़ताल कर रही है।
युवक की हत्या की सूचना मिलने पर पहुंचे परिजन।
इंटर कालेज में टीचर पढ़ाता था
मृतक युवक बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के जहानपुर गांव के रहने वाले रमेश पासवान का 25 वर्षीय पुत्र नितेन्द्र पासवान था। जोकि रमवा गांव में किसी इंटर कालेज में टीचर के पद पर तैनात था। गांव में किसी रिश्तेदार की लड़की से उसका प्रेम प्रसंग चल रहा था। जिसकी जानकारी लड़की के घर के लोगों को हो गई और इस घटना को भाइयों ने अंजाम दे दिया।
दोनों सगे भाई आरोपी हैं
थाना प्रभारी राजकिशोर ने बताया कि मृतक के भाई देवेंद्र ने दो आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी है। जीतेन्द्र और योगेंद्र दोनों सगे भाई है। उसके भाई को कुल्हाड़ी से काटकर मौत के घाट उतार दिया गया है। मृतक का दोनों आरोपी की बहन से प्रेम प्रंसग चल रहा था। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर आगे की कार्रवाई की जा रही है।