राहुल दवे/इंदौर: आज यानी 7 मार्च से सिहोर के कुबेरेश्वर धाम में होने वाले रूद्राक्ष महोत्सव को देखते हुए यातायात पुलिस ने ट्रैफिक डायवर्जन प्लान बनाया है. पुलिस का सबसे अधिक ध्यान इंदौर-भोपाल रूट पर है, दसअसल पिछली बार रूद्राक्ष वितरण के दौरान इस रूट पर जाम की स्थिति बन गई थी और हजारों वाहन फंस गए थे, इसलिए इस बार पहले से ही ऐसी तैयारी की गई है कि रूट जाम की स्थिति न हो.
दरअसल, इंदौर से भोपाल और सीहोर जाने के लिए मुख्य दो ही रूट हैं. पहला इंदौर-देवास-आष्टा होते हुए सीहोर से भोपाल और दूसरा इंदौर से चापड़ा, कन्नौद, खातेगांव, भेरूंदा होते हुए सीहोर. रूद्राक्ष महोत्सव को लेकर जो प्लान बनाया गया है उसमें इंदौर-देवास-आष्टा-सीहोर रूट पर ज्यादा फोकस किया गया है.
पिछली बार बिगड़ी थी व्यवस्था
बीते वर्ष रूद्राक्ष महोत्सव के दौरान दोनों रूट पर ट्रैफिक का अत्यधिक दबाव होने से व्यवस्था बुरी तरह से बिगड़ गई थी. खेतों में भी वाहनों की लंबी-लंबी कतार लग गई थी. उस स्थिति को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने अभी से पूरी तैयारी कर ली है. इंदौर-चापड़ा-कन्नौद वाले रूट पर रेत के डंपर और भारी वाहन चलते हैं. ऐसे में अधिकारियों ने ट्रैफिक का दबाव बढऩे पर इसकी प्लानिंग की है.
यहां से जाएंगे भारी वाहन
भोपाल से इन्दौर जाने वाले भारी वाहन भोपाल से श्यामपुर, ब्यावरा होते हुए इन्दौर जा सकेंगे, जबकि इन्दौर से भोपाल जाने वाले भारी वाहनों को देवास से आगे नहीं जाने दिया जाएगा. वाहन ब्यावरा, श्यामपुर होते हुए भोपाल जा सकेंगे.
इस रूट से जा सकेंगे वाहन
7 से 13 मार्च तक सिर्फ भारी वाहनों को सीहोर-आष्टा हाईवे मार्ग से डायवर्ट कर दिया गया है. भोपाल से सीधे आष्टा, देवास इंदौर जाने वाले सभी छोटे वाहन और यात्री बस सीहोर स्थित क्रिसेंट चौराहा से भाऊखेड़ी जोड़ व अमलाहा होते हुए इंदौर की तरफ जाएंगे. इंदौर से भोपाल-सीहोर जाने वाले वाहन अमलाहा से भाऊखेड़ी जोड़ एवं क्रिसेंट चौराहा होते हुए सीहोर, भोपाल जा सकेंगे. केवल कुबेरेश्वर धाम जाने वाले वाहन ही सीधे हाईवे से जा सकेंगे.अन्य सभी वाहनों को डायवर्सन रूट से ही निकाला जाएगा.
.
Tags: Indore news, Latest hindi news, Local18, Mp news
FIRST PUBLISHED : March 7, 2024, 13:43 IST