Viral Dance Video: रील के इस जमाने में आज हर कोई एक-दूसरे से आगे बढ़ने और फेमस होने के चक्कर में कुछ भी करने को तैयार रहता है. कभी कोई मेट्रो में ठुमका लगाते नजर आता है, तो कभी कोई चलती ट्रेन में धमाकेदार डांस से हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है, तो कभी कोई पब्लिक प्लेस में अजीबोगरीब हरकतें करता दिखाई पड़ रहा है. बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक हर कोई आज रील और वीडियो की रेस में शामिल है. हाल ही में इसी कड़ी में एक वीडियो धड़ल्ले से वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला प्लेटफार्म पर धमाकेदार डांस करती नजर आ रही है. इस दौरान पीछे चल रहा एक छोटा बच्चा गिर जाता है, पर महिला बिना रुके अपना डांस जारी रखती है.
यह भी पढ़ें
यहां देखें वीडियो
बच्चा गिर जाए, चोटिल हो जाए, प्लेटफार्म से नीचे चला जाए रील बननी चाहिए. यहीं लड़का बड़ा होकर कहेगा – तू नारी नहीं पिशाचिनी है पिशाचिनी। पति जी तो मेरी तरह लग रहे 🙄🙄 pic.twitter.com/kOH3v3HvH8
— लंकेश (@Observer4s) January 28, 2024
वायरल हो रहे इस वीडियो की शुरुआत में सबसे पहले महिला अपने बच्चे के साथ प्लेटफार्म पर चलती हुई नजर आती है और फिर अचानक से डांस करना शुरू कर देती है. महिला डांस करते हुए आगे की ओर चली जाती है. इस बीच पीछे चल रहा उनका बच्चा दौड़ने के चक्कर में गिर जाता है. महिला को यह पता ही नहीं चलता उसका बच्चा गिर गया है. महिला डांस जारी रखती है. सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर इस वीडियो को @Observer4s नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. महज 10 सेकंड के इस वीडियो को खूब देखा और शेयर किया जा रहा है.
वीडियो देख चुके यूजर्स इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ‘अपनी श्रीमती जी कि, ये बीमारी वक्त रहते ही मैंने दूर कर दी.’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘मां या बाप दोनों हाय..लापरवाह है..रील्स बनानी ज़रूरी है.’ वीडियो देखने के बाद गुस्सा जताते कुछ लोगों ने कहा, एक मां डांस करने के चक्कर में यह भी भूल गई है कि उसका बच्चा प्लेटफार्म पर गिर गया है.