अनूपपुर/कोरबा: यदि आप 10वीं पास हैं और इंजीनियर बनने का सपना देखते हैं, तो यह आपके लिए एक सुनहरा अवसर है. सेंट्रल इंस्टिट्यूट ऑफ़ पेट्रोकेमिकल इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (CIPET), कोरबा में प्लास्टिक इंजीनियरिंग से जुड़े सात प्रकार के प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में आपको निःशुल्क प्रशिक्षण, रहने और खाने की सुविधा मिलेगी.
यह कार्यक्रम प्लास्टिक इंजीनियरिंग के क्षेत्र में रुचि रखने वाले उम्मीदवारों के लिए विशेष रूप से तैयार किया गया है. कार्यक्रम में प्रवेश लेने के लिए कुछ महत्वपूर्ण जानकारी इस प्रकार है. इसमें आवेदन के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की आयु 18 से 28 वर्ष के बीच की होनी चाहिए. छत्तीसगढ़ राज्य के एसईसीएल खनन प्रभावित क्षेत्रों (बिलासपुर, कोरबा, रायगढ़, सरगुजा, सूरजपुर, बलरामपुर, रामानुजगंज, कोरिया, मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर) और मध्य प्रदेश के शहडोल, अनूपपुर, उमरिया जिलों के उम्मीदवारों को प्राथमिकता दी जाएगी.
कोर्स के नाम
मशीन ऑपरेटर-प्लास्टिक्स प्रोसेसिंग/ Machine Operator-Plastics Processing (MO-PP)
मशीन ऑपरेटर-इंजेक्शन मोल्डिंग/ Machine Operator-Injection Moulding (MO-IM)
मशीन ऑपरेटर-ब्लो मोल्डिंग/ Machine Operator-Blow Moulding (MO-BM)
मशीन ऑपरेटर-प्लास्टिक्स एक्स्ट्रजन/ Machine Operator-Plastics Extrusion (MO-PE)
मशीन ऑपरेटर-टूल रूम/Machine Operator-Tool Room (MO-TR)
मशीन ऑपरेटर एण्ड प्रोग्रामर-सीएनसी लेथ/Machine Operator & Programmer CNC Lathe (MOP-CNC-L)
मशीन ऑपरेटर एण्ड प्रोग्रामर-सीएनसी मिलिंग Machine Operator & Programmer CNC Milling (MOP-CNC-M)
इस प्रशिक्षण की 6 महीने होगी अवधि
इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में सभी कोर्स करवाए जाएंगे, जिसकी अवधि मांत्र 6 महीने की होगी और इसमें आवेदन करने के लिए शैक्षणिक योग्यता 10वीं पास रखी गई है. अधिक जानकारी के लिए सिपेट, कोरबा:8895953716,7990738175,7978785859 पर संपर्क कर सकते हैं.
.
Tags: Chhattisagrh news, Korba news, Local18
FIRST PUBLISHED : February 19, 2024, 14:33 IST