प्रो कबड्डी लीग में इस बार तमाम विदेशी खिलाड़ी शामिल किए गए हैं. इन सभी को लाखों रुपये में टीमों ने खरीदा है.
kabbadi (Photo Credit: News Nation)
highlights
- कबड्डी लीग के आयोजन में भाग लेंगी 12 टीमें
- प्रो कबड्डी लीग इस वर्ष दिसंबर से शुरू होगी
- 2014 से शुरू हुआ था आयोजन
नई दिल्ली :
प्रो कबड्डी लीग इस वर्ष दिसंबर में शुरू होने वाली हैं. कबड्डी बेशक भारतीय खेल माना जाता है पर इसमें तमाम विदेशी खिलाड़ी भी प्रतिभा दिखाएंगे. प्रो कबड्डी लीग में इस बार 22 विदेशी खिलाड़ी शामिल किए गए हैं. आइए इन खिलाड़ियों से आपका परिचय कराते हैं. इसमें सबसे बड़ा नाम है ईरान के Mohammedreza Shadloui Chiyaneh (मोहम्मर्दजा शहादलुई श्यानेह) का. इन्हें पटना पाइरेट्स ने 31 लाख रुपये में खरीदा है. बंगाल वारियर्स ने ईरान के Abozar Mohajer Mighani (अबोजर मुहाजिर) को 30.50 लाख रुपये में खरीदा है. वहीं बांग्लादेश के Ziaur Rahman (जियाउर रहमान) को बेंगलुरु बुल्स ने 12.20 लाख में खरीदा है. इसके अलावा ईरान के Soleiman Pahlevani (सोलेमन पहलवानी) को गुजरात जाइंट्स ने 11.50 लाख रुपये में खरीदा है. कोरिया के Dong Geon Lee (डांग जिओन ली) को बेंगलुरु बुल्स ने 12.50 लाख रुपये में खरीदा है. दबंग देहली ने ईरान के Mohammad Malak (मोहम्मद मलक) को 10 लाख में खरीदा है. वहीं, यूपी योद्धा ने ईरान के Mohammad Taghi Paein Mahali(मोहम्मद महली) को 12 लाख में खरीदा है. ईरान के Abolfazl Maghsodlou Mahali (अबोलफजल महली) के बेंगलुरु बुल्स ने 12 लाख रुपये में खरीदा है. हरियाणा स्टीलर्स ने ईरान के Mohammed Esmaeil Maghsodlou (मोहम्मद मघसोदुल) को 13.20 लाख में खरीदा है. जयपुर पिंक पैंथर्स ने ईरान के ही Mohammad Amin Nosrati (मोहम्मद अमीन नुसरती) और Amir Hossein Mohammedmaleki (अमीर हुसैन) को क्रमशः 11 और 10 लाख रुपये में खरीदा. दबंग दिल्ली ने ईरान के Emad Sedaghat Nia (ईमाद सदाकत) को 10.20 लाख में खरीदा. तमिल थालावी ने श्रीलंका के Anwar Saheed Baba (अनवर साहिद) को 10 लाख में खरीदा है. इसके अलावा हरिणाया स्टीलर्स ने Hamid Mirzai Nader (हामिद मिरजई नादेर) को 12.10 लाख में खरीदा. पुनेरी पलटन ने Victor (विक्टर) को 10 लाख में खरीदा. पटना पाइरेट्स ने कोरिया के Jang kun Lee (जैंग कुन ली) को 20.50 लाख में खरीदा.
इसे भी पढ़ेंः IPL2021: अगली बार आईपीएल (IPL) से 5000 करोड़ रुपये ज्यादा कमाएगी बीसीसीआई ! जानिए कैसे
आपको बता दें कि प्रो कबड्डी लीग का 8वां संस्करण दिसंबर में होने जा रहा है. हालांकि यह आयोजन वर्ष 2020 में होना था लेकिन कोरोना महामारी के कारण इसे रद्द कर दिया गया. अब यह संस्करण शुरू होगा, जिसमें 12 टीमें भाग लेंगी. गौरतलब है कि वर्ष 2014 में प्रो कबड्डी लीग की शुरुआत हुई थी. तब से हर वर्ष यह लीग खेली जाती है. सिर्फ वर्ष 2020 में यह लीग आयोजित नहीं हुई थी. इस लीग के आयोजन से कबड्डी की लोकप्रियता में इजाफा हुआ है. इसमें विदेशी खिलाड़ी भी खेलते हैं. वहीं, इसमें अभी तक सबसे सफल टीम पटना पाइरेट्स रही है, जिसने 3 बार यह खिताब जीता है.
First Published : 03 Sep 2021, 02:20:49 PM