02
रविशंकर विश्वविद्यालय के प्रोफेसर आफाक कुरैशी ने बताया कि विश्वविद्यालय कैम्पस में काफी सारे पेड़ पौधे हैं. इसे बचा कर रखा गया है. लोंगो और छात्रों को पेड़ों की जानकारियां, प्रजातिया और इसके बॉटनिकल नाम पता चले इस लिए क्यूआर कोड लगाया गया है. अब पूरे डाटा एक क्लिक में उपलब्ध कराया गया है. पेड़ कहां के है, कौन से गुण है, किस काम का आता है, सभी जानकारियां स्केन करते ही मिल सकेगी.