लखनऊ. दिल्ली के फेमस बाबा का ढाबा का किस्सा शायद आप भूले नहीं होंगे. कोरोना के दौरान जब उनके ढाबे में बिक्री नहीं हो रही थी तो एक यूट्यूबर ने उनका वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था. वीडियो वायरल होते ही उनके ढाबे में भीड़ लगने लगी. बाबा खूब कमाई भी करने लगे. फिर बार में उन्होंने उसी यूट्यूबर पर पैसे हड़पने का आरोप लगा दिया जिसने उन्हें फेमस किया था.
हालांकि बाद में यह सारे आरोप गलत निकले. बाबा ने माफी भी मांगी, लेकिन फिर हालात पहले जैसे नहीं रहे. अब इससे कुछ मिलता-जुलता एक मामला उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से सामने आया है. दरअसल, सोशल मीडिया पर गोमती नगर की चटोरी गली में अंग्रेजी बोलकर मोमो बेचने वाले इंग्लिश के प्रोफेसर सुमित महाजन काफी फेसम हो गए. उनके स्टाइल को लोगों ने काफी पसंद किया.
यूट्यूबर ने शेयर किया प्रोफेसर सुमित महाजन का वीडियो. (Courtesy/screengrab/youtube/hungrypooja)
Instagram यूजर ने किया था प्रोफेसर को फेमस
प्रोफेसर सुमित महाजन का अनोखा स्टाइल लोगों को काफी पसंद आया. इंग्लिश में बोलकर वो ग्राहकों को मोमो बेचते थे. एक इंस्टा यूजर ने उनका वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर उसे शेयर किया था. इसके बात सुमित रातों रात फेसम हो गए थे.
Youtuber ने लगाया बड़ा आरोप
प्रोफेसर सुमित महाजन को लेकर अब यूट्यूबर ‘Hungary Pooja’ने बड़ा दावा किया. उन्होंने आरोप लगाया है कि जब वे सुमित के मोमो स्टॉल पर गईं तो वीडियो बनाने के लिए सुमित ने उनसे 500 रुपये की डिमांड की. इतना ही नहीं यूट्यूबर ने अपने चैनल में एक वीडियो भी शेयर किया है. इस वीडियो में सुमित कहते हुए सुनाई दे रहे हैं,’ मैं हर यूट्यूबर से अपने इंटरव्यू के लिए 500 रुपये लेता हूं. अगर में फ्री में इंटरव्यू देता रहूंगा तो इससे मेरा फायदा क्या होगा. मुझे फेसम होने की जरूरत नहीं है. मेरे पहले से ही कई सब्सक्राइबर्स हैं. हालांकि न्यूज 18 इस वीडियो की किसी भी तरह से पुष्टि नहीं करता है. वीडियो ‘Hungary Pooja’ ने अपने YouTube चैनल पर शेयर किया है.
इस पर यूट्यूबर कहती हैं कि आपको ऐसा नहीं करना चाहिए. इस वीडियो को शेयर करते हुए पूजा ने अपने पोस्ट में लिखा, ‘वायरल होते ही मोमोज बेचने वाले इंग्लिश के प्रोफेसर के बदले तेवर.’
.
Tags: Lucknow news, UP news, Video Viral
FIRST PUBLISHED : October 26, 2023, 13:40 IST