हाइलाइट्स
हरियाणा की एक कलयुगी मां ने दिल दहला देने वाली वारदात को अंजाम दिया
प्रेमी से शादी करने के लिए मां ने अपने ही कलेजे के टुकड़े दो बच्चों की हत्या कर दी
बागपत. हरियाणा की एक कलयुगी मां ने दिल दहला देने वाली वारदात को अंजाम दिया. पति से तलाक के बाद प्रेमी से शादी करने के लिए मां ने अपने ही कलेजे के टुकड़े दो बच्चों की हत्या कर दी और शव बागपत के गन्ने के खेत में फेंक दिया. हरियाणा पुलिस ने मां की निशानदेही पर शव को बरामद कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया.
हरियाणा पुलिस ने मां और उसके साथी की निशानदेही पर मासूम बच्चों के शवों को बागपत के गन्ने के खेतों से बरामद किया. बताया जा रहा है कि महिला सोनीपत की रहने वाली है, जिसका अपने पति से तलाक हो गया था. दो बच्चे महिला के साथ रह रहे थे. प्रेमी के साथ शादी करने के लिए महिला ने दोनों की हरियाणा में हत्या करने के बाद शव बागपत के गन्ने के खेतों में डाल दिया.
मां ने पिता पर लगाया था हत्या का आरोप
इतना ही नहीं बताया जा रहा है कि आरोपी मां ने पति पर हत्या करने का आरोप लगाकर एप्लीकेशन दी थी. पुलिस से शिकायत करते हुए आरोपी मां रूबी ने 10 साल के वंश और 7 साल के यश की हत्या का आरोप लगाया था. पुलिस ने मामले में जांच की तो चौंकाने वाला खुलासा हुआ. बच्चों का कातिल कोई और नहीं बल्कि बच्चों को जन्म देने वाली मां ही निकली. फिलहाल पुलिस ने निशानदेही पर दोनो शवों को बरामद कर लिया और दोनों को हिरासत में लेकर मामले की विस्तृत जांच पड़ताल कर रही हैं.
.
Tags: Baghpat news, UP latest news
FIRST PUBLISHED : February 23, 2024, 11:27 IST