प्रेमी युगल के मिले शव: 10 साल पहले मिले, प्रेम हुआ प्रगाढ़ तो परिजन की मर्जी के बिना गांव में ही रहने लगे साथ

Dead bodies of loving couple found in Firozabad They were living together in village for ten years

Firozabad News: दिवाकर सिंह और संतोषी का फाइल फोटो
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में लिव इन में रहे रहे महिला-पुरुष करीब 10 वर्ष पहले एक-दूसरे के संपर्क में आए थे। दोनों का प्रेम प्रगाढ़ हुआ तो गांव में एक साथ रहने लगे। शुरुआत में तो परिजन व पति ने विरोध किया। लेकिन महिला की जिद के आगे किसी की न चली। दोनों के नहीं मानने पर परिजन बाद में परिजन ने भी विरोध करना बंद कर दिया। तभी से दोनों लिव इन रिलेशनशिप में रह रहे थे।

घटना जसराना थाना क्षेत्र के कटैना हर्षा गांव की है। गांव निवासी सत्यप्रकाश परिवार के भरण-पोषण के लिए राजस्थान के जयपुर के पास नौकरी करता है। गांव में उसकी पत्नी संतोषी अपनी पांच पुत्रियों एवं एक पुत्र के साथ रह रही थी। इसी दौरान घर के सामने रहने वाले दिवाकर सिंह से प्रेम संबंध हो गए। 

यह भी पढ़ेंः-  UP: आधी रात को बिस्तर पर पत्नी ने कह दी ऐसी बात…हताश पति ने उठाया खौफनाक कदम, दृश्य देख चीख पड़े घरवाले

दोनों एक-दूसरे से मिलने लगे। प्रेम संबंधों की जानकारी होने पर पहले तो परिजन ने विरोध किया। लेकिन, दोनों के नहीं मानने पर परिजन ने भी कुछ कहना छोड़ दिया। इसके बाद दोनों पति-पत्नी की तरह लिव इन रिलेशन में रहने लगे। रविवार की रात भी दोनों घर पर एक ही चारपाई पर सोए थे।

यह भी पढ़ेंः-  UP: एक ही चारपाई पर सोये थे लिव इन में रह रहे महिला-पुरुष, सुबह इस हाल में मिले दोनों के शव; देखकर कांप गई रूह

महिला एवं पुरुष की मौत की जानकारी ग्रामीणों एवं परिजन को सुबह छह बजे ही हो गई थी। परिजन ने मामले को दबाने के उद्देश्य से पुलिस को नहीं बताया। बाद में दोपहर में मामले की जानकारी मीडिया को हो गई। इसके बाद पुलिस को भी जानकारी हुई। जानकारी होने के बाद पुलिस ने गांव पहुंचकर जानकारी ली।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *