प्रियांक सौरभ. मुजफ्फरपुर. बिहार के मुजफ्फरपुर में अनोखी शादी का मामला सामने आया है, जहां पुलिस की मौजूदगी में बेवफा प्रेमी से बाबा गरीबनाथ मंदिर में प्रेमिका की शादी कराई गई. दरअसल, मुजफ्फरपुर जिला के रहने वाले अनुज कुमार और पश्चिम चंपारण जिले की बेतिया की रहने वाली प्रेमिका अनीता कुमारी के बीच पिछले तीन वर्षों से प्रेम प्रसंग चल रहा था. 2021 में एक शादी के दौरान में दोनों की मुलाकात हुई थी. दोनों के बीच प्रेम परवान चढ़ा और फिर दोनों ने एकदूसरे का नंबर साझा किया और बात करने लगे. फिर लगातार मिलना-जुलना शुरू हुआ.
तीन साल तक चले प्रेम प्रसंग के बाद जब शादी तक पहुंची तो प्रेमी ने शादी से टालमटोल कर रहा था. बार-बार शादी से इनकार कर रहा था, जिसके बाद से पीड़िता ने इस बात की जानकारी अपने परिजनों को दी. परिजनों ने जब लड़के से बात की तो टाल-मटोल करने लगा. आखिरकार पीड़िता ने मुजफ्फरपुर की महिला थाने में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस युवक को थाने लाई और पूछताछ के बाद मंदिर में हिंदू रीति रिवाज से शादी करवा दी.
मामले में पीड़िता अनीता उर्फ सोनी कुमारी ऊर्फ ने बताया कि वह पश्चिम चंपारण की बेतिया की रहने वाली है और प्रेमी अनुज कुमार से बीते तीन साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था. आखिरकार कोई रास्ता ना दिखा तो पुलिस का सहारा लिया. अब महिला थाना की पुलिस की मौजूदगी में शादी हुई है जिसको लेकर बेहद खुश हूं.
नवविवाहिता अनीता कुमारी ने बताया, ‘मुझे शादी का बहुत इंतजार था. मेरी मनोकामना पूरी हुई. मेरे पति बेतिया 2021 में अपनी मौसी के घर बेतिया आए थे. वहीं पर हम दोनों की जान-पहचान हुई. फोन पर बातें होती रहीं. हम दोनों को एकदूसरे से प्यार हो गया लेकिन इनके परिवार वाले शादी से इनकार कर रहे थे और हमारे रिश्ते को स्वीकार नहीं कर रहे थे. पुलिस केस हुआ तो राजी हो गए.’ अनीता ने आगे बताया, ‘हम तीन साल से रिलेशनशिप में थे. लड़के की मां को दिक्कत थी. जब मैंने थाने में शिकायत दर्ज कराई तो शादी के लिए राजी हुए.’
अनीता की मां ने कहा, ‘लड़का हमेशा शादी का आश्वासन देता रहता था.लड़के को उसके घरवालों ने भगा दिया था. शादी के लिए लड़का भी तैयार नहीं था. फिर हमने मजबूरी में महिला थाने में शिकायत दर्ज कराई, तब जाकर शादी हुई.’
.
Tags: Bihar News, Muzaffarpur news, OMG News
FIRST PUBLISHED : January 18, 2024, 24:23 IST