प्यार में लोग किसी भी हद तक चले जाते हैं. प्यार का जूनून अच्छा-बुरा सबका फर्क मिटा देता है. ऐसे ही प्यार के जूनून में जलते एक आशिक को जब पता चला कि उसकी प्रेमिका अब किसी और मर्द से सम्पर्क में है, तो उसने बातचीत की जगह महिला और उसके दोनों बच्चों की ही हत्या कर दी. इसके बाद तीनों के शव के हाथ-पैर बांधकर उसे नाले में फेंक दिया. अलवर पुलिस ने तुरंत कार्यवाई कर हत्यारे का पता लगा लिया और और गिरफ्त में ले लिया.
पिछले दिनों अलवर के वैशाली नगर में अचानक एक ट्रिपल मर्डर से सनसनी फ़ैल गई थी. नाले से दो बच्चे और एक महिला का शव बरामद किया गया था. पुलिस तुरंत इस केस को सॉल्व करने में जुट गई थी. आखिरकार पता चला कि महिला का प्रेमी, जिसके साथ वो पिछले कुछ महीनों से रह रही थी, उसी ने तीनों की हत्या की थी. हत्यारे से पूछताछ में उसने अपने साथ हो रहे धोखे की कहानी पुलिस को सुनाई.
पति की हो चुकी थी मौत
पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि नाले से मिली लाश फरमीना और उसके दोनों बच्चे दिलशान और सपिना की थी. तीनों मुख्य तौर पर रामगढ़ के रहने वाले थे. जब फरमीना के पति जैकम की मौत हुई, तब वो अपने दोनों बच्चों के साथ शहर के ट्रांसपोर्ट नगर आ गई. यहां फरमीना अपने प्रेमी इसराइल के साथ रहती थी.
किसी और से हो गई थी मुलाक़ात
इसराइल ने पुलिस को बताया कि कुछ समय से फरमीना उसे छोड़ना चाह रही थी. उसकी मुलाकात किसी और शख्स से हो गई थी. जब उसे इस बात की भनक चली कि घर पर कोई और आ रहा है तो उससे बर्दाश्त नहीं हुआ. उसने फरमीना और उसके दोनों बच्चों को नशीली चीज पिला दी. इसके बाद तीनों का गला घोंटा और फिर शवों को कार में डालकर सीवरेज के कुएं में फेंक दिया.
.
Tags: Alwar News, Brutal Murder, Crime News, Love Stories
FIRST PUBLISHED : February 15, 2024, 10:11 IST