प्रेमी के साथ रहना चाहती थी पत्नी, पति की हत्‍या कर पंखे से टांग दिया, सब सन्न

पटना/दानापुर. बिहार के दानापुर कस्बे से रिश्तों को तार-तार करने वाली खबर है. यहां एक पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी. दोनों ने पहले शख्स की हत्या की, फिर उसे पंखे पर लटकाकर आत्महत्या साबित करने की कोशिश की. पुलिस ने पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि उसका प्रेमी फरार है. पुलिस आरोपी महिला से पूछताछ कर रही है. युवक का शव देख परिजनों के होश उड़ गए. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. परिजनों ने बताया कि पति के होते हुए महिला ने दूसरी शादी कर ली थी. आरोपी महिला की बहन ने बताया कि उसने भी प्रेमी-प्रेमिका को समझाने की कोशिश की थी, लेकिन किसी ने उसकी सुनी नहीं.

दानापुर के शाहपुर थाने के एसआई रामदास राय ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि सिंकदरपुर मुहसरी एक शख्स ने आत्महत्या कर ली है. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा कि शख्स का शव पंखे पर लटक रहा है. पुलिस ने जांच की और शव को उतारकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. जांच के दौरान पता चला कि मृतक का नाम शत्रुघ्न मांझी है. पुलिस ने मृतक के परिजनों और पत्नी के बयान ले लिए. उसके बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी. पुलिस के मुताबिक, प्रथम दृष्ट्या तो मामला आत्महत्या का ही नजर आया, लेकिन धीरे-धीरे मामले की परतें खुलते गईं. पता चला कि मृतक और उसकी पत्नी के बीच रिश्ते सामान्य नहीं थे. परिजनों ने भी युवक की हत्या की आशंका जताई. इसके बाद पुलिस ने हत्या के पहलू पर जांच करना शुरू कर दिया.

मृतक की भाभी ने पुलिस को बताई कहानी
पुलिस के मुताबिक, जांच के दौरान मृतक की भाभी कांति देवी और दुखनी देवी ने बताया कि पिछले डेढ़ साल से मृतक शत्रुध्न मांझी की पत्नी सुनीता रघुरामपुर निवासी चीकू यादव से प्रेम करती थी. दोनों ने तीन महीने पहले कोर्ट मैरेज भी कर ली थी. दोनों मठियापुर में किराये से रहने लगे थे. इस बीच रिश्तेदारों ने सुनीता को समझाया कि पति के होते हुए यह सब अच्छा नहीं लगता. समाज में बदनाम होती है. परिजनों की बात सुनकर सुनीता वापस पति के घर आकर रहने लगी.

पति के साथ मारपीट करती थी पत्नी
परिजनों ने पुलिस को बताया की सुनीता घर आ तो गई, लेकिन वह पति के साथ जबरदस्ती झगड़ा और मारपीट करने लगी. वह किसी भी हाल में उसके साथ नहीं रहना चाहती थी. फिर, एक दिन सुनीता ने प्रेमी चीकू के साथ मिलकर शत्रुत्र्न की गला दबाकर हत्या कर दी. दोनों ने उसकी लाश को पंखे पर टांग दिया और आत्महत्या साबित करने की कोशिश की. लेकिन, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और दूसरे साक्ष्यों ने हत्या का राज खोल दिया.

Tags: Bihar News, PATNA NEWS

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *