नवादा. बिहार के नवादा में अनोखा मामला सामने आया है. नवादा पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गुरमा गांव से 8 लोगों को गिरफ्तार किया है. ये लोग भोले भाले लोगों से ठगी करने का काम करते थे. हालांकि मुख्य आरोपी मुन्ना कुमार अभी भी फरार है.
नवादा पुलिस उपाधीक्षक कल्याण आनंद ने बताया कि नवादा पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गुरमा गांव स्थित मुन्ना प्रसाद के घर के समीप बगीचे में 25 से 30 की संख्या में अपराधी लोगों से ठगी को अंजाम दे रहे हैं. पुलिस को आता देख अपराधी भागने लगे, जिसमें से आठ अपराधियों को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया. सभी अपराधी ऑल इंडिया प्रेग्नेंट जॉब कार्ड बनाने के लिए लोगों से ठगी करते थे. महिलाओं को प्रेग्नेंट करने के नाम पर उनसे रजिस्ट्रेशन और प्रोसेसिंग फी के नाम पर ठगी का काम करते थे. इसी गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार किया. सभी गिरफ्तार अपराधी गुरमा गांव के ही रहने वाले हैं.
कल्याण आनंद ने बताया, ‘आठ लोग गिरफ्तार किए गए हैं. आरोपियों ने बताया कि ये लोग ऑल इंडिया प्रेग्नेंट जॉब कार्ड के नाम पर ठगी करते थे. लोगों को तरह-तरह के प्रलोभन दिए जाते थे. जो लोग बहकावे में आ जाते थे, उनसे रजिस्ट्रेशन और प्रोसेसिंग के नाम पर वसूली की जाती थी. शुरुआत में 750 रुपये लिया जाता था. फिर स्पेशल चार्ज के नाम पर पांच हजार से बीस हजार रुपये लिए जाते थे.’
.
Tags: Bihar News, Nawada news, OMG News
FIRST PUBLISHED : January 2, 2024, 20:15 IST