मुंबई. प्रियंका चोपड़ा के पति निक जोनास के बड़े भाई जो जोनास और उनकी पत्नी सोफी टर्नर तलाक हो गया. सोफी खुद भी बड़ी एक्ट्रेस हैं. उन्होंने गेम ऑफ थ्रोन्स समेत कई फिल्मों और टीवी शोज में काम किया है. सोफी और जो के तलाक की वजह से पूरी जोनास फैमिली और प्रियंका काफी परेशान हैं. इस बीच सोफी ने जोनास परिवार की मुश्किलों को और भी ज्यादा बढ़ा दिया है. खबर है कि सोफी ने अपने अलग हो चुके पति जो पर केस किया है. इसके लिए उन्होंने कोर्ट में याचिका दायर की है.
सोफी टर्नर ने न्यूयॉर्क की एक कोर्ट में याचिका दायर कर दावा किया है कि जो जोनास उनकी दोनों बेटियों को वापस नहीं दे रहे हैं. वह दोनों बेटियों को ब्रिटेन ले जाना चाहती हैं. सोफी और जो ने इस साल अप्रैल में अपना स्थायी पता बदलकर इंग्लैंड कर लिया था. सोफी से पहले ही जो जोनास ने भी बेटियों की कस्टडी और तलाक के लिए याचिका दायर की थी.
खबरों के मुताबिक इस साल 15 अगस्त के बाद अचानक टूट गई. इसी जो का जन्मदिन था. जो जोनास ने 5 सितंबर को तलाक के लिए अर्जी दायर की थी. सोफी का कहना है कि उन्हें इसकी जानकारी मीडिया के जरिए मिली थी. अब सोफी की याचिका में दावा किया गया है, “पिता (जो जोनास) के पास बच्चों के पासपोर्ट हैं. उसने मां को पासपोर्ट लौटाने से इंकार कर दिया और बच्चों को मां के साथ इंग्लैंड भेजने से इंकार कर दिया.”
जो जोनास के बाद ही सोफी टर्नर ने याचिका दायर की. पेज सिक्स के मुताबिक, सोफी टर्नर ने याचिका में बताया कि जो जोनास ने बच्चों को गलत तरीके से रोक रखा है. उन्होंने दावा किया कि जो जोनास ने 20 सितंबर से बेटियो को गलत तरीक से रखा हुआ है. एंटरटेनमेंट वीकली के मुताबिक, जो और सोफी की दोनों बेटियों की दोहरी नागरिकता है.
जो जोनास और सोफी टर्नर की बड़ी बेटी- विला 3 साल की है जबकि छोटी बोटी 1 साल की है. छोटी बेटी डीएम कहकर बुलाते हैं. दोनों ही ब्रिटेन और अमेरिका की नागरिक हैं. पेज सिक्स के मुताबिक, जो जोनास और सोफी टर्नर दोनों ही इंग्लैंड जाने को लेकर काफी एक्साइटेड थे.
.
Tags: Priyanka Chopra
FIRST PUBLISHED : September 23, 2023, 08:52 IST