भोपाल. मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव (MP Assembly Election 2023) के लिए बीजेपी और कांग्रेस के दिग्गज नेताओं ने प्रदेश में डेरा डाला हुआ है. दोनों ही पार्टियों का केंद्रीय नेतृत्व लगातार प्रदेश में जनसभाएं और रोड़ शो के माध्यम से मतदाताओं को साधने में लगे हुए है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) और गह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) के अलावा कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi), सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) लगातार प्रदेश में जनसभा करते नजर आ रहे है. इसी क्रम में अब एमपी के चुनावी दंगल में बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के चुनावी दौरे लगाए गए है. बुधवार 8 अक्टूबर को उत्तर प्रदेश, गुजरात और असम के मुख्यमंत्री प्रदेश के एकदिवसीय दौरे पर रहेंगे.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath), गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल (Bhupendra Patel) और असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा सरमा (Himanta Biswa Sarma) अलग-अलग जिलों में जनसभा को संबोधित करेंगे. वहीं कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी एक बार फिर प्रदेश के दौरे पर रहेंगी. प्रियंका मालवा-निमाड़ में कांग्रेस प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगी.
इस जिलों में सीएम करेंगे जनसभा
उत्तर प्रदेश, गुजरात और असम के मुख्यमंत्री अलग-अलग जिलों में जनसभा करेंगे. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पन्ना, पृथ्वीपुर, उदयपुर और नरसिंहपुर में जनसभा को संबोधित करेंगे, तो वहीं गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल खरगोन, झाबुआ और शाजापुर में भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभा को संबोधित करते नजर आएंगे. इसके अलावा असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा सरमा खंडवा में चुनावी हुंकार भरेंगे.
मालवा- निमाड़ में प्रियंका गांधी का चुनावी दौरा
वहीं आज कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी का सांवेर और खातेगांव से मालवा-निमाड़ के मतदाताओं को साधते नजर आएंगी. प्रियंका यहां कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगी. बता दें, मालवा-निमाड़ क्षेत्र के 15 जिलों में 66 विधानसभा सीटें है. 2018 के विधानसभा चुनाव में मालवा-निमाड़ क्षेत्र में बीजेपी 34, कांग्रेस 29 और 3 अन्य दल के पास गई थी.
अशोकनगर से भाजपा प्रत्याशी का स्वास्थ्य खराब
विधानसभा चुनाव प्रचार के बीच अशोकनगर से भाजपा प्रत्याशी जजपाल सिंह का स्वास्थ्य खराब हो गया. सीने में दर्द की समस्या के चलते उन्हें मंगलवार को अस्पताल में भर्ती किया गया था. स्वास्थ्य में सुधार नहीं होने पर बेहतर उपचार के लिए जजपाल को भोपाल रेफर किया गया था. हार्ट में ब्लॉकेज की समस्या के चलते एयरलिफ्ट कर दिल्ली भेजा जाएंगा.
.
Tags: Bhupendra Patel, CM Yogi Adityanath, Himanta biswa sarma, Madhya Pradesh Assembly Elections 2023, Priyanka gandhi
FIRST PUBLISHED : November 8, 2023, 10:41 IST