मोतिहारी. बिहार में जारी कड़ाके की ठंड ने एक स्कूली बच्चे की जान ले ली. खबर मोतिहारी से है जहां चकिया में ये घटना हुई. जानकारी के मुताबिक मौत की वजह ठंड है और ठंड लगने की वजह से विद्यालय में ही छात्र की मौत हो गई,
जानकारी के मुताबिक प्रार्थना के दौरान बच्चा बेहोश हो गया. इसके बाद आनन-फानन में चकिया अनुमंडलीय अस्पताल में उसे भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. बच्चा आदर्श राजकीय मध्य विद्यालय चकिया में वर्ग छह का छात्र था. विद्यालय की टाइमिंग को लेकर परिजनों ने बताया कि ठंड में भी स्कूल सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक खुला रह रहा है, जिससे बच्चों को परेशानी होती है.
परिजनों ने इस घटना के बाद स्कूल के प्रधानाध्यापक पर आरोप लगाया है. अभिभावकों का आरोप है कि बच्चों के स्कूल ड्रेस के ऊपर गर्म कपड़े पहनने पर बच्चों की पिटाई करते हैं. मृतक छात्र मनीष कुमार बैसहा गांव का रहने वाला था. इस घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. स्कूल में हंगामा की खबर पर मौके पर पहुंची चकिया पुलिस पहुंच कर जांच कर रही है.
इस मामले में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी मिथलेश कुमारी ने बताया कि अभिभावक के आरोपों की जांच की जा रही है लेकिन किसी भी स्थिति में बच्चों को ठंड में गर्म कपड़े स्वेटर पहनने की मनाही किसी के द्वारा नहीं की जा रही है. उन्होंने इस घटना पर गहरा शोक भी जताया है.
.
Tags: Bihar News, Cold wave
FIRST PUBLISHED : January 10, 2024, 15:47 IST