प्राण प्रतिष्ठा में बिलासपुर के दृष्टि बाधित उत्तम राव को मिला न्योता

सौरभ तिवारी/बिलासपुरः- अयोध्या में नवनिर्मित राम मंदिर के लोकार्पण को लेकर पूरा देश उत्साहित है. आज हर वर्ग का व्यक्ति इस पल का साक्षी बनना चाहता है. ऐसे में देशभर से अलग-अलग वर्ग के लोगों को इसके लिए आमंत्रित भी किया जा रहा है. इसी कड़ी में देश के कई हिस्सों से 75 दिव्यांगों को भी इस खास पल से जोड़ने के लिए आमंत्रित किया गया है. जिसमें छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से भी एक दृष्टिबाधित दिव्यांग उत्तम राव माथनकर आमंत्रित किए गए हैं. जिन्हें जगद्गुरु स्वामी रामभद्राचार्य जी महाराज ने आमंत्रण दिया है.

देशभर से शामिल होंगे 75 दिव्यांग
अयोध्या में 14 जनवरी से इस अवसर पर 1008 कुंडीय महायज्ञ होगा. जिसमें देशभर के 75 दिव्यांग शामिल होंगे और राम मंदिर की स्थापना को लेकर किए जा रहे महायज्ञ में अपनी आहुति देंगे. इस आमंत्रण के साथ दृष्टिबाधित दिव्यांग उत्तम राव व उनके साथी उत्साहित हैं. उत्तम राव समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित ब्रेल प्रेस में सहायक सांख्यिकी अधिकारी के रूप में कार्यरत हैं. उन्होंने बताया कि दिव्यांगों को सनातन धार्मिक ग्रंथों व उपनिषदों से जोड़ने के लिए ब्रेल प्रेस के माध्यम से ब्रेल लिपि में रामचरित मानस, रामायण, भगवत गीता, हनुमान चालीसा सहित अन्य धार्मिक ग्रंथ तैयार किए गए हैं. जब से अयोध्या में राम मंदिर के लोकार्पण के तारीखों की घोषणा हुई है, ब्रेल लिपि में निर्मित इन धार्मिक ग्रंथों की डिमांड बढ़ गई है. दिव्यांग भी इसके जरिए रामभक्ति में डूबे हुए हैं और उस खास पल के साक्षी बनने का इंतजार कर रहे हैं.

22 जनवरी को होगी प्राण प्रतिष्ठा
अयोध्या में राम मंदिर अब लगभग बनकर तैयार हो गया है, तो वहीं 22 जनवरी को रामलला मंदिर गर्भगृह में विराजमान होंगे. इस कार्यक्रम के मुख्य यजमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी होंगे. अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर तैयारियां अब अंतिम चरण में हैं और देश-दुनिया के रामभक्त बस राम मंदिर में अपने प्रभु को विराजते हुए देखने के लिए आतुर हैं.

Tags: Ayodhya ram mandir, Bilaspur district, Bilaspur news, Local18, Rajasthan news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *