प्राण प्रतिष्ठा के दिन MP में आधे दिन की छुट्टी का ऐलान, आदेश जारी

भोपाल. अयोध्या में राम मंदिर के अभिषेक का जश्न मनाने के लिए मध्य प्रदेश में सभी सरकारी कार्यालय और संस्थान 22 जनवरी को आधे दिन के लिए बंद रहेंगे. अधिकारियों ने बताया कि राज्य सरकार ने 22 जनवरी दोपहर 2.30 बजे तक कार्यालय बंद रखने के संबंध में अधिसूचना जारी की है.

अधिसूचना में कहा गया है कि पूरा देश 22 जनवरी को राम मंदिर प्रतिष्ठा समारोह का जश्न मनाएगा. राज्य सरकार के सभी कार्यालय और संस्थान 22 जनवरी को दोपहर 2.30 बजे तक बंद रहेंगे ताकि राज्य के लोग समारोह में भाग ले सकें. केंद्र सरकार ने भी अपने सभी कर्मचारियों के लिए 22 जनवरी को आधे दिन की छुट्टी की घोषणा की है.

नदियों के घाट पर होगा दीपदान
बता दें कि रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण सार्वजनिक जगहों पर किया जाएगा. इसके साथ ही मंदिरों में भी स्क्रीन लगाए जाएंगे. आधे दिन के अवकाश घोषित करने का उद्देश्य यह है कि रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का सीधा प्रसारण लोग देख सकें.

ये भी पढ़ें: PHOTOS: अरबी में लिखी हुई रामायण, इस मंदिर में रखी है महफूज, आज भी बरकरार है पन्नों की चमक

वहीं इस दौरान मंदिरों और नदियों के घाट पर दीपदान होगा. 21 जनवरी से 26 जनवरी तक सरकारी भवनों पर रोशनी की जाएगी. वहीं पंचायत लेवल पर रामचरित्र मानस, हनुमान चालीसा और रामायण पाठ का आयोजन किया जाएगा. (भाषा इनपुट के साथ)

Tags: Bhopal news, Mp news, Ram Mandir

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *