प्राण प्रतिष्ठा का उत्साह: गुना में सेवा भारती संस्था जरूरतमंदों को खिला रही खीर-पूड़ी

शिवकुमार जोगी/गुना: 22 जनवरी को श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को यादगार बनाने के लिए शहर के मंदिरों में विभिन्न आयोजन किए जा रहे हैं. कहीं हनुमान चालीसा तो कहीं रामचरितमानस का पाठ किया जा रहा है. इसी क्रम में एमपी के गुना में जिला अस्पताल पानी के मटके के पास सेवा भारती संस्था द्वारा विशेष आयोजन हो रहा है.

14 से 26 जनवरी तक यहां प्रतिदिन इस संस्था द्वारा वृद्ध और जरूरतमंद लोगों को पूड़ी, सब्जी, खीर परोसी जा रही है. बता दें कि सेवा भारती संस्था लगातार 40 वर्षों से शहर के पानी टंकी के पास जरूरतमंद और भूखों का पेट भरने का काम कर रही है. अस्पताल नजदीक होने के कारण यहां मरीजों व तीमारदारों को काफी राहत होती है.

22 जनवरी के दिन सेवा भारती द्वारा विशेष भोजन प्रसादी का आयोजन भी किया जाना है. इस दिन लगभग एक हजार लोगों को भोजन कराने का अनुमान है. संस्था द्वारा भोजन करने के लिए सुबह 8 बजे से 9 बजे तक टोकन वितरित किया जाता है. जिसमें व्यक्ति 5 रुपये की रसीद काटकर यहां आराम से भोजन कर सकता है.

सेवा भारती से जुड़े कई ऐसे समाज सेवी हैं जो अपने पुत्र-पुत्री के जन्मदिन या अपने स्वर्गवासी माता-पिता की तिथि पर 5100 रु की रसीद कटा कर यहां लोगों को भोजन कराते हैं. विगत 40 सालों से यह संस्था नर सेवा नारायण सेवा के उद्देश्य से जनसेवा के कार्य निरंतर करती आ रही है.

Tags: Guna News, Local18, Mp news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *