प्राइवेट हॉस्पिटल भी देंगे मातृ एवं शिशु मृत्यु की सूचना: जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में डीएम ने दिए निर्देश, 5 एमओआईसी से मांगा स्पष्टीकरण

आगरा27 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

प्राइवेट हॉस्पिटल को अब मातृ एवं शिशु मृत्यु की सूचना देनी होगी। सूचना न देने वाले प्राइवेट हॉस्पिटल की जांच कर पंजीकरण रद्द कर दिया जाएगा। एसएनसीवी(सिक न्यूबोर्न केयर यूनिट) में अच्छा प्रदर्शन न करने वाले 5 एमओआईसी से स्पष्टीकरण मांगा गया है। 95 प्रतिशत से कम लक्ष्य हासिल करने पर वेतन जारी नहीं होगा। यह निर्देश डीएम ने जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में दिए। कलेक्ट्रेट सभागार में डीएम भानु चन्द्र गोस्वामी की अध्यक्षता में हुई समिति की बैठक में बायोमेडिकल उपकरण तथा दवाओं की उपलब्धता की समीक्षा की। जिसमें बताया गया कि 2 ऑक्सीजन जेनरेटर,1 एक्सरे मशीन आदि खराब हैं। सीएमओ डॉ. अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि उनका विवरण पोर्टल से हटाने तथा नई मशीन जल्द ही क्रय की जाएंगी। बैठक में जननी सुरक्षा योजना की समीक्षा की गयी, जिसमें विकास खण्ड, खंदौली में,प्रसव कराने में गिरावट दर्ज की गयी। आशाओं द्वारा सहायतित कराए गए प्रसव की संख्या में गिरावट पर जवाब तलब किया। बैठक में आशा,लिंक वर्कर्स इत्यादि का भुगतान प्रतिमाह सुनिश्चित करने के लिए एमओआईसी की व्यक्तिगत जिम्मेदारी तय की गई। भुगतान न करने वाले,एमओआईसी के विरुद्ध कठोर कार्यवाही करने के डीएम ने निर्देश दिए। नवंबर माह तथा शेष लंबित भुगतान 20 दिसंबर तक देने के निर्देश दिए।

आशा की करें सेवा समाप्त जो आशा 06 माह से सक्रिय नहीं हैं,

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *