ग्वालियर: मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की स्कूलों को विश्व स्तरीय ज्ञान केंद्र के रूप में विकसित करने की भावना को साकार करने के लिए शिक्षा विभाग ने सीएम राइज स्कूल योजना शुरू की है. इस योजना के तहत सरकारी स्कूलों का कायाकल्प कर उन्हें प्राइवेट स्कूलों से भी बेहतर बनाने की कवायद चल रही है. मुख्यमंत्री की मंशा है कि ऐसे स्कूलों का निर्माण करें जो न केवल शैक्षिक आयाम स्थापित करें, बल्कि विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के केंद्र भी बनें.
ग्वालियर के हजीरा इलाके में स्थित सीएम राइज स्कूल कुछ ऐसे ही सपनों को साकार करने में जुटा है. कुछ बरस पहले तक जहां गंदगी फैली रहती थी और बच्चे एडमिशन लेना पसंद नहीं करते थे, अब वहां एडमिशन के लिए सिफारिश लगाई जा रही है. स्कूल की उप प्राचार्या सरिता तोमर बताती हैं कि अब यहां प्राइवेट स्कूलों के स्तर की या कुछ मामलों में उनसे भी बेहतर सुविधाएं उपलब्ध हैं. ऐसे में अभिभावक प्राइवेट स्कूलों से दाखिला निकाल कर सीएम राइज स्कूल में बच्चों का एडमिशन करा रहे हैं.
बच्चों के प्रति नया दृष्टिकोण
आगे बताया कि सीएम राइज स्कूल में विद्यार्थियों की आवश्यकताओं, क्षमताओं, रुचियों और सीखने की शैलियों पर ध्यान केंद्रित करते हुए एक सुरक्षित, आनंदमयी और समावेशी स्थान पर शिक्षा देने की कोशिश की जाती है. यह ऐसा दृष्टिकोण है, जिसमें प्रत्येक विद्यार्थी की विशेषताओं को पहचान कर शिक्षित किया जाता है.
विद्यार्थी के समग्र विकास के लिए शिक्षा
सीएम राइज स्कूल में विद्यार्थियों के समग्र विकास पर ध्यान केन्द्रित करते हुए शिक्षा दी जाती है. इससे विद्यार्थी की बौद्धिक, शारीरिक, भावनात्मक और सामाजिक क्षमताओं का विकास होगा और वे जीवन की चुनौतियों का सामना करने के लिए सक्षम बन सकेंगे.
नीति आयोग ने की तारीफ
नीति आयोग ने भी सीएम राइज योजना की सराहना की थी. इस साल की शुरुआत में नीति आयोग के उपाध्यक्ष सुमन के बेरी ने राज्य सरकार की बहुआयामी सीएम राइज स्कूल योजना की सराहना की थी. उन्होंने एवं स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा शिक्षकों एवं विद्यार्थियों की उपस्थिति सुधार को लेकर किए जा रहे कार्यों को भी जाना था.
.
Tags: CM Shivraj, Gwalior news, Local18, MP Government
FIRST PUBLISHED : September 18, 2023, 17:59 IST