पटना. चुनावी रणनीतिकार से नेता बने प्रशांत किशोर लगातार अपना कुनबा बढ़ा रहे है और इस बार उनके कुनबे में बिहार के वरिष्ठ नेता शामिल हुए हैं. RJD के पूर्व मंत्री, 5 बार के विधायक और JDU से सांसद रहे दलित समाज के नेता पूर्णमासी राम जन सुराज में शामिल हो गए हैं, जो जन सुराज के लिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है.
प्रशांत किशोर ने इस बात की जानकारी देते हुए बताया कि जन सुराज संगठन में गुरुवार को प्रदेश के दलितों और मुस्लिम समुदाय के लोगों के हक में आवाज बुलंद करने वाले बड़े नेता पूर्णमासी राम ने जन सुराज की सदस्यता ले ली है. उनके शामिल होने के साथ ही ये साबित हो गया कि बिहार के लोग जन सुराज को लेकर कितनी सकारात्मक और बेहतर सोच रखते हैं. पूर्णमासी राम किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं क्योंकि साल 1990 से लगातार पांच बार वो बगहा सीट से बिहार विधानसभा के लिए चुने गए.
2009 में वो गोपालगंज से JDU के सांसद रहे. जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने पूर्णमासी राम का पार्टी में स्वागत करते हुए बताया कि इन्हें जन सुराज के संस्थापक सदस्य के रूप में जोड़ा गया है. इस दौरान पूर्णमासी राम के साथ सैकड़ों जनप्रतिनिधियों ने भी जन सुराज की सदस्यता ग्रहण की. जन सुराज का सदस्यता अभियान मीनापुर प्रखंड के आरके हाई स्कूल छपरा में आयोजित किया गया था. इस दौरान पूर्णमासी राम ने कहा कि मैं प्रशांत किशोर जी की बिहार को लेकर सोच से प्रभावित हूं, इसलिए संगठन की मजबूती के लिए जन सुराज में शामिल हुआ हूं ताकि व्यवस्था परिवर्तन कर नया बिहार की परिकल्पना साकार कर सकें.
पूर्णमासी राम के राजनीतिक सफर की बात करें तो वें बगहा से लगातार पांच बार बिहार विधानसभा के लिए चुने गए. पहली बार 1990 में वो विधायक बने. अपने पहले कार्यकाल, 1990-1995 के दौरान, वह राज्य मंत्री और 1995 से 2005 और 2005 से 2009 तक कैबिनेट मंत्री रहे. अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के कल्याण संबंधी समिति के अध्यक्ष भी रहे. 2009 में वह संसद सदस्य चुने गए और खाद्य, उपभोक्ता मामले और सार्वजनिक वितरण समिति के सदस्य थे.
.
Tags: Prashant Kishor, Prashant Kishore
FIRST PUBLISHED : September 28, 2023, 18:47 IST