प्रशांत किशोर ने राजनीतिक पार्टी बनाने को लेकर की बड़ी घोषणा, बतायी पूरी योजना

पटना. बिहार के सियासी गलियारे से बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल जन सुराज अभियान की शुरुआत करने वाले जाने-माने चुनावी रणनीतिकर प्रशांत किशोर ने राजनीतिक पार्टी बनाने की घोषणा कर दी है. प्रशांत किशोर ने पार्टी बनाने को लेकर साफ-साफ ऐलान कर दिया है कि पार्टी तो बनेगी ही. उन्होंने कहा कि जन सुराज नाम से ही पार्टी बनेगी, इसमें कोई इफ, बट और किंतु-परंतु नहीं है. पार्टी कैसे बनेगी और कौन इस पार्टी को चलाएगा इसकी पूरी प्लानिंग भी बता चुका हूं.

दरअसल जन सुराज पदयात्रा के सूत्रधार ने मधुबनी में यह साफ कर दिया है कि आने वाले दिनों में जन सुराज पार्टी बनेगी. प्रशांत किशोर ने कहा कि जन सुराज को पार्टी बनाने की घोषणा मैंने पटना में 5 मई 2022 को प्रेस कांफ्रेंस कर किया था. उस दिन मैंने कहा था कि जन सुराज पार्टी बननी ही है, इसमें कोई इफ, बट और किंतु-परंतु नहीं है कि बनेगा कि नहीं बनेगा, बन सकता है कि नहीं बन सकता है. फर्क सिर्फ इतना है कि पार्टी प्रशांत किशोर नहीं बनाएंगे, पार्टी कोई व्यक्ति, कोई जाति, कोई परिवार नहीं बनाएगा, बिहार का हर वो आदमी जो चाहता है कि नया विकल्प बने, जो यहां के दलों और नेताओं से त्रस्त है उन लोगों को इकट्ठा करके मदद की जाएगी ताकि वे दल बनाए.

प्रशांत किशोर कहते है कि बिहार में 50 फीसदी से ज्यादा लोग चाहते हैं कि नया दल, नया विकल्प बने इसीलिए मैं ये प्रयास और मेहनत कर रहा हूं. प्रशांत किशोर ने कहा कि मैंने आपको जो आंकड़ा दिया कि बिहार में 50 फीसदी से ज्यादा लोग चाहते हैं कि यहां नया दल, नया विकल्प बने, नया प्रयास किया जाए. उन्हीं लोगों के बीच से ऐसे लोगों को निकाला जाए कि आप चाहते हैं कि नया दल बने तो उसमें कंधा भी लगाओ. कुछ लोग भी अगर उसमें तैयार हो गए, यदि 100 लोगों में से एक आदमी भी तैयार हो गया तो पूरे बिहार में 12 से 13 लाख ऐसे लोग हो जाएंगे जो इस दल को बनाने के लिए संस्थापक सदस्य बनेंगे, यह वही प्रयास है.

Tags: Bihar News, PATNA NEWS, Prashant Kishor

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *