प्रवासी भारतीयों की ऑटो रिक्शा रन चित्रकूट से हुई रवाना

विकाश कुमार/ चित्रकूट: चित्रकूट में सर्व सुलभ उच्च स्तरीय चिकित्सा सेवाओं की व्यापकता के लिए दीनदयाल शोध संस्थान एवं सेवा इंटरनेशनल यूके के द्वारा “ऑटो रिक्शा रन” का आयोजन किया जा रहा है. आरोग्यधाम से 125 प्रवासी भारतीयों की ऑटो रिक्शा रन को हरी झंडी दिखाकर रवानगी दी गई. यह आटो रन सतना होते हुए चार राज्यों से गुजरकर 25 दिसम्बर को धौलावीरा (गुजरात) पहुंचेगी जहां इसका समापन होगा.

दीनदयाल शोध संस्थान के महा प्रबंधक डॉ अमिताभ वशिष्ठ ने बताया कि “ऑटो रिक्शा रन” में प्रवासी भारतीयों का उद्देश्य ऑटो रिक्शा चलाकर पूरे भारत की यात्रा करना है. प्रत्येक रिक्शा में 3 प्रतिभागी है और उन्हें बारी-बारी से रिक्शा चलाना है. यात्रा के दौरान प्रवासी भारतीय मुख्य रूप से भारतीय ग्रामीण जीवन शैली की झलक पा सकें व सेवा के प्रकल्पों को देखते समझते हुए आगे बढ़ेंगे. 12 दिनों में 2000 किमी से अधिक की दूरी तय करते हुए, 36 ऑटो रिक्शा में चित्रकूट से कच्छ तक यात्रा करेंगे.

125 प्रवासी-भारतीय चित्रकूट से कच्छ तक करेंगे ऑटो रिक्शा रन
आरोग्य धाम के निदेशक डॉ. मिलिंद देवगांवकर निदेशक आरोग्य धाम ने बताया कि आधुनिक एवं परंपरागत चिकित्सा पद्धति के बीच समन्वय बिठाकर चिकित्सा सेवा को उच्चीकृत कर स्थानीय जनमानस को सस्ती एवं बेहतर स्वास्थ सुविधाएं प्रदान करना संस्थान का लक्ष्य है. इसके लिए सेवा यूके द्वारा इसे और बेहतर किया जा है.दीनदयाल शोध संस्थान के संगठन सचिव अभय महाजन ने कहा कि सहयोग, संस्कार, समर्पण एवं सेवा भाव ही हम सभी का मूल स्वरूप होना चाहिए क्योंकि बेहतर समाज के विकास की यही आधारशिला है.

Tags: Chitrakoot News, Local18

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *