बारा17 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
प्रयागराज में बुधवार की देर शाम तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला। जहां रोडवेज बस चालक ने बोलेरो में टक्कर मार दी।जिससे बोलेरो में सवार 8 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा। घूरपुर थाना क्षेत्र के जसरा बाजार में हुआ।
राष्ट्रीय राजमार्ग 35 पर जसरा नई बाजार में शाम के 9:00 बजे बांदा से प्रयागराज की ओर जा रही बांदा डिपो की बस की सामने से आ रही बोलेरो से आमने-सामने की टक्कर हो गई। जिससे बोलेरो में सवार 8 लोग हुए गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।
हादसे के बाद क्षतिग्रस्त बोलेरो।
पिंडदान कर आ रहे थे
थाना प्रभारी घूरपुर संजीव कुमार चौबे ने बताया कि घायल लोग बिहार के गया धाम से पितरों का पिंडदान कर वापस आ रहे थे। बोलेरो के सामने से आ रही रोडवेज बस से टक्कर हो गई। जिससे गुलाब सिंह 70 गांव डोनपुर जिला रायसेन, पूना बाई पत्नी इमरत लाल 70 गांव जुझारपुर, गैरतगंज जिला रायसेन, रामकली 65 निवासी गढ़िया गैरतगंज रायसेन ,ममता 34 पत्नी चिरौंजी लाल निवासी ऊंटकटा गैरतगंज जिला रायसेन, जगनलाल 70 गांव ऊंटकटा गैरतगंज रायसेन, मिट्ठू लाल 65 निवासी नागझर जिला रायसेन घायल हो गए। जबकि बोलेरो ड्राइवर उत्तम दास 51 पुत्र बाबूलाल बोलेरो में फंस गया।
स्थानीय लोगों ने ड्राइवर को किसी तरह से बोलेरो से बाहर निकाला गया और एम्बुलेंस से सभी घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जसरा ले आया गया। जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद ड्राइवर उत्तम दास व पूनाबाई को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। घायलों के परिजनों को एक्सीडेंट की सूचना फोन के जरिए दी गई।