सर्वेश श्रीवास्तव/अयोध्या: मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु राम की नगरी अयोध्या इन दिनों ज्ञान और कर्म की त्रिवेणी हो गई है. पुण्य की डुबकी लगाने के लिए पूरे देश दुनिया से राम भक्त लाखों की संख्या में अयोध्या पहुंच रहे हैं. प्राण प्रतिष्ठा के बाद एक महीने में लगभग 80 लाख से ज्यादा राम भक्तों ने अयोध्या के मठ मंदिरों में दर्शन पूजन किए हैं. भक्ति का ऐसा सागर धर्मनगरी अयोध्या के चारों तरफ नजर आ रहा है. 500 वर्ष के लंबे संघर्ष के बाद जब 22 जनवरी को प्रभु राम अपने भव्य महल में विराजमान हुए तो पूरे देश और दुनिया के भक्त अपने आराध्य का दीदार करने धर्म धर्म नगरी अयोध्या में पहुंच गए.
अयोध्या में जब से बालक राम ने अपने भव्य मंदिर में विराजमान हुए तब से पांव रखने की जगह नहीं है. प्रतिदिन 2 से 3 लाख लोग प्रभु राम का दर्शन पूजन कर रहे हैं तो वहीं जमकर अयोध्या के दुकानदारों से खरीदारी भी कर रहे हैं. कहा जाए कि जब से प्रभु राम अपने भव्य महल में विराजमान हुए हैं तब से लेकर अभी तक यानी एक महीने तक अयोध्या की अर्थव्यवस्था भी बदलती जा रही है.आम श्रद्धालु से लेकर यहां पर व्यापार करने वालों के चेहरे पर भी राम की भक्ति साफ नजर आ रही है .
टूट रहा दर्शन करने का रिकॉर्ड
पर्यटन विभाग की माने तो जब से प्रभु राम अपने भव्य महल में विराजमान हुए हैं तब से लेकर प्रतिदिन 2 से 3 लाख भक्तों का अयोध्या में तातां लगा रहता है. पर्यटन विभाग के उपनिदेशक आरपी यादव ने बताया कि प्राण प्रतिष्ठा के बाद से लगातार प्रतिदिन 2 से 3 लाख राम भक्त अयोध्या में दर्शन पूजन कर रहे हैं और तब से लेकर एक महीने तक यह संख्या लगभग 80 लाख से ज्यादा हो गई है. इतना ही नहीं आरपी यादव ने दावा करते हुए बताया कि पूरे देश में पर्यटक की अगर बात की जाए तो उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा पर्यटक की संख्या इस साल आई है .
.
Tags: Local18, Ram Mandir
FIRST PUBLISHED : February 24, 2024, 11:25 IST