सर्वेश श्रीवास्तव/अयोध्या : पूरे देश में असत्य पर सत्य का प्रतीक विजयादशमी का पर्व बड़े धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है. वहीं मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु राम की नगरी अयोध्या में फिल्मी सितारों से सजने वाली अयोध्या की रामलीला में भी अनोखे अंदाज मे रावण का दहन किया गया. इतना ही नहीं भोजपुरी के सुपरस्टार और फिल्म अभिनेता खेसारी लाल यादव ने राजा राम की नगरी अयोध्या में माता सीता के साथ रावण का दहन किया है.
14 अक्टूबर से शुरू हुई फिल्मी हस्तियों की रामलीला आज विजयादशमी के दिन संपन्न हुआ. रथ पर सवार होकर खेसारी लाल यादव मंच पर पहुंचे. जहां फूल मालाओं से उनका स्वागत किया गया. उसके बाद उन्होंने डिजिटल तरीके से राजाराम की नगरी में पहली बार माता सीता के साथ रावण का दहन किया. माता सीता के साथ रावण का दहन करने वाले प्रभु राम के स्वरूप में खेसारी लाल यादव ने कहा कि “सौभाग्यशाली हूं की आराध्य की नगरी में आकर उनका किरदार निभा रहा हूं.उन्होंने कहा कि मेरे जीवन का सबसे बड़ा रोल है यह ऐसा रोल सबको नसीब नहीं होता है”.
अयोध्या की रामलीला में डिजीटल रावण का दहन
फिल्मी हस्तियों की सजी अयोध्या की रामलीला में खेसारी लाल यादव ने श्री राम के स्वरूप में तीर चलाया और डिजिटल तौर पर रावण का दहन किया. इस दौरान बड़ी संख्या में लोग जय श्री राम के उद्घोष के साथ हर हर महादेव का नारा भी लगाते नजर आए. धार्मिक मान्यता के अनुसार विजयादशमी के दिन प्रभु राम ने भी 14 वर्ष के वनवास के बाद लंकापति रावण का वध किया था तभी से विजयादशमी पर रावण दहन करने की परंपरा शुरू हुई है.
अयोध्या की रामलीला में हुआ रावण का अंत
फिल्मी हस्तियों की रामलीला में प्रभु राम की भूमिका में रावण का दहन करने के बाद भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव ने कहा कि जो प्रभु राम का धरती पर इससे बड़ा करैक्टर कोई बना ही नहीं है. आज प्रभु श्री राम की जन्मस्थली पर राम का किरदार निभा मैं अभीभूत हूं, सौभाग्यशाली हूं, प्रभु राम से बड़ा मर्यादा इस धरती पर किसी ने नहीं निभाई और जिसने अपने जीवन में मर्यादा का पालन किया है. वहीं अपने जीवन में पुरुषों से उत्तम है मेरे जीवन का यह सबसे उत्तम रोल है और ऐसा रोल सबको नसीब नहीं होता है.
.
FIRST PUBLISHED : October 24, 2023, 21:09 IST