प्रभास की नई फिल्म ‘सालार पार्ट-1’ ‘डंकी’ को देगी टक्कर! आज होगी रिलीज

विनय अग्निहोत्री/भोपाल. प्रशांत नील और रिबेल स्टार प्रभास की फिल्म ‘सालार-पार्ट वन: सीजफायर’ देशभर के सिनेमाघर में रिलीज होने के लिए तैयार है. 22 दिसंबर शुक्रवार को फैंस का सालों का इंतजार अब खत्म होने वाला है. केजीएफ चैप्टर-2 की सफलता के बाद निर्देशक प्रशांत नील ने अब प्रभास की सालार पर दांव खेला है.

‘सालार-पार्ट-1 सीजफायर’ का ट्रेलर पहले ही रिलीज किया जा चुका है, जिसे देखने के बाद से इस मूवी के लिए फैंस की एक्साइटमेंट पहले बढ़ चुकी है. शुक्रवार को प्रभास ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर सालार का लेटेस्ट पोस्टर शेयर किया है, जिसमें वह खतरनाक लुक देते दिख रहे हैं. इस पोस्टर के साथ ही बाहुबली सुपरस्टार ने ये जानकारी भी दी है कि उनकी आने वाली फिल्म 22 दिसंबर को रिलीज होगी.

रिलीज से पहले मोटी कमाई
‘सालार पार्ट-1’ ने रिलीज से पहले ही कमाई कर ली है. दरअसल फिल्म के ओटीटी राइट्स बिक चुके हैं. गेट्स सिनेमा की खबरों के मुताबिक, फिल्म के ओटीटी राइट्स नेटफ्लिक्स ने 160 करोड़ रुपये में खरीदे हैं. बता दें कि ‘सालार पार्ट-1’ में केजीएफ डायरेक्टर प्रशांत नील और प्रभास ने पहली बार कोलैबोरेट किया है.

अहम रोल में नजर आएंगे जगपति बाबू
होम्बले फिल्म्स द्वारा निर्मित फिल्म में प्रभास के अलावा श्रुति हासन, पृथ्वीराज सुकुमारन और जगपति बाबू ने अहम रोल प्ले किया है. फिल्म 22 दिसंबर को हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज होगी. दिलचस्प बात ये कि इस फिल्म की रिलीज के एक दिन पहले शाहरुख खान की राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बनी फिल्म ‘डंकी’ भी सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है, लेकिन अब देखने की बात होगी कि इन दोनों में कौन बाजी मारेगा.

20 करोड़ के आसपास का कारोबार
बता दें कि सैकनलिक.कॉम की रिपोर्ट्स के मुताबिक, सालार ने रिलीज से एक दिन पहले देशभर में सभी भाषाओं की टिकट बिक्री को मिलाकर हुए एडवांस बुकिंग कलेक्शन से 29.35 करोड़ रुपये कमा लिए हैं. तेलुगु में एडवांस बुकिंग कलेक्शन में प्रभास की फिल्म ने सबसे ज्यादा 20 करोड़ के आसपास का कारोबार रिलीज से एक दिन पहले किया है.

Tags: Actor Prabhas, Bhopal news, Bollywood news, Local18

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *