
आखिर प्रभास की किस फिल्म के सामने देर हो गई शाहरुख की जवान और पठान
नई दिल्ली:
साल 2023 कई मायनों में बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख़ के नाम रहा है. शाहरुख खान ने फिल्म ‘पठान’ के साथ जबरदस्त कमबैक किया तो इसी साल उनकी दूसरी फिल्म ‘जवान’ ने भी बॉक्स ऑफिस पर जमकर धमाल मचाया. वहीं शाहरुख के साथ साथ इस साल सलमान खान और सनी देओल के लिए भी काफी अच्छा रहा है और साल के आखिर में ‘एनिमल’ के जरिए रणबीर कपूर ने भी तहलका मचा दिया. लेकिन इसे ओपनिंग कमाई के नजरिए से देखें तो ये सभी फिल्में बाहुबली फेम एक्टर प्रभास की एक फ्लॉप फिल्म के आगे भी हार मान बैठी हैं. चलिए आपको बताते हैं कौन सी है वो फिल्म.
Top 10 Indian Net openers of 2023:#Adipurush – 89 crores#Jawan – 75 crores#Leo – 66 crores#Animal – 63.80 crores#Pathaan – 57 crores#Jailer – 49 crores#Tiger3 – 44.50 crores#Gadar2 – 40.10 crores
Veera Simha Reddy – 34 crores#Bro – 30 crores#Salaar can easily break… pic.twitter.com/gNdhLGyoP0
— Tolly hub (@tolly_hub) December 14, 2023
यह भी पढ़ें
‘जवान’, ‘पठान’ पर भारी पड़ी ‘आदिपुरुष’
हाल ही में इस साल यानी 2023 की उन टॉप फिल्मों की लिस्ट जारी हुई है जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी ओपनिंग करके एक जबरदस्त बज़ पैदा किया है. लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई करने के बावजूद शाहरुख खान की पठान और जवान प्रभास की एक फ्लॉप फिल्म के आगे ढेर हो गई. दरअसल इस लिस्ट में साल में नेट ओपनिंग करने वाली फिल्मों का लिस्ट है जिसमें प्रभास की फिल्म आदिपुरुष टॉप पर बैठी है. इस फिल्म ने ओपनिंग कमाई के रूप में 89 करोड़ कमाए हैं. हालांकि ये फिल्म अपनी लागत और बजट के हिसाब से उतना शानदार प्रदर्शन करने में कामयाब नहीं हो पाई लेकिन ओपनिंग कमाई के मामले में ये साल में टॉप पर रही है.
दूसरे नंबर पर किंग खान की फिल्म
इस लिस्ट में शाहरुख खान की फिल्म जवान दूसरे नंबर पर है जिसने ओपनिंग डे पर 75 करोड़ कमाए हैं. तीसरे नंबर पर थलापति विजय की फिल्म लियो है जिसमें ओपनिंग डे पर 66 करोड़ की कमाई कर डाली है. चौथे नंबर पर रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल (63.80) है और पांचवें नंबर पर फिर शाहरुख खान की फिल्म पठान है. पठान ने ओपनिंग डे पर 57 करोड़ कमाए थे. इसके बाद जेलर (49 करोड़), टाइगर 3 (44.5 करोड़)का नंबर आता है. इसके बाद लिस्ट में सनी देओल की फिल्म गदर 2 (40.10 करोड़), वीरा सिम्हा रेड्डी (34 करोड़) और ब्रो (30 करोड़) लिस्ट में शामिल हैं.