प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा के लिए एक लाख लोगों को आमंत्रण

रायपुर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को छत्तीसगढ़ को बड़ी सौगात देने जा रहे हैं. इस दौरान वे रायगढ़ के कोड़ातराई में करीब एक लाख लोगों से संवाद करेंगे. पीएम दोपहर करीब तीन बजे कोड़ातराई में छत्तीसगढ़ ईस्ट रेल परियोजना समेत चार रेल लाइन का लोकार्पण करेंगे. प्रधानमंत्री रायगढ़ के अलावा छत्तीसगढ़ के 9 जिलों के क्रिटिकल केयर यूनिट के लिए शिलान्यास भी करेंगे. इसके साथ ही भाजपा ने एक विजय शंखनाद रैली का आयोजन भी किया है.

भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा के लिए आम लोगों को एक लाख से अधिक कार्ड बांटे गए. छत्तीसगढ़ के दूर-दूर से आए लोग प्रधानमंत्री को पास से देखना चाहते हैं. प्रधानमंत्री का काफिला आम लोगों से बीच से निकलेगा ताकि वे अच्छे से अपने प्रिय प्रधानमंत्री को देखकर अभिवादन कर सकें. मंचीय कार्यक्रम के पहले जनता के बीच से पीएम का काफिला गुजरेगा. सभा स्थल के चारों तरफ करीब 20 फीट चौड़ी रोड बनाई गई है. उन्होंने कहा की प्रधानमंत्री की सभा के लिए छत्तीसगढ़ के लोग खासे उत्साहित हैं. पूर्व सीएम सिंह ने कहा कि रायगढ़ की सभा का असर पूरे प्रदेश में होगा. उन्होंने दाया किया कि हम (भाजपा) विधानसभा चुनाव जीत रहे हैं.

छह जिलों के लोग पहुंचेंगे सभा में
प्रधानमंत्री का कार्यक्रम लगभग 3 बजे शुरू होगा. कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के छह जिले के लोग शामिल होंगे. गौरतलब है कि पीएम छत्तीसगढ़ ईस्ट रेल परियोजना फेस-1 समर्पित करेंगे. खरसिया-धरमजयगढ़ के बीच 124 किलोमीटर लंबी रेल लाइन राष्ट्र को समर्पित करेंगे. यह लाइन कोयला खदानों को राज्य के विभिन्न पॉवर प्लांट्स को जोड़ेगी. भविष्य में इस रेल लाइन पर स्टेशन डेवलप करने पर आदिवासियों को बड़ी सुविधा मिल सकेगी. पीएम 98 किमी लंबी चांपा-जामगांव के बीच तीसरी रेल लाइन का लोकार्पण भी करेंगे. यह काम 800 करोड़ रुपए की लागत से किया जा रहा है. तीसरी लाइन बनने से मुंबई-हावड़ा रूट पर रेल यातायात सुगम होगा. प्रधानमंत्री एनटीपीसी तलाईपाली कोयला खदान से एपटीपीसी लारा तक 65 किमी लंबी रेल लाइन का लोकार्पण भी करेंगे. यह काम करीब 2100 करोड़ रुपए की लागत से किया गया है.

Tags: Chhattisgarh news, Narendra modi, PM Modi

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *