गांव लोधई में बाईपास के निर्माण को लेकर विरोध करते ग्रामीण
– फोटो : संवाद
विस्तार
क्षेत्र के गांव लोधई में गांव के बाईपास होकर आगरा जिले की सीमा तक प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत सड़क का निर्माण किया जा रहा है। ग्रामीणों का कहना है जो फर्म इस सड़क का निर्माण करा रही है, उसने बाईपास वाले मार्ग पर कोई पैमाइश नहीं करवाई और उस पर गिट्टी डलवा दी है। ग्रामीणों ने नाप के अनुरूप सड़क नहीं बनने पर आक्रोश जाहिर किया।
ग्रामीणों का कहना है कि बाईपास पर कुछ परिवारों ने अपने मकान बनवा लिए हैं। इस कारण अब उस मार्ग की चौड़ाई काफी कम हो गई है। इन मकानों के बनने के बाद चार पहिया वाहनों को मार्ग में पड़ने वाले मोड़ से वाहनों को मोड़ने में दिक्कतें आएंगी। योजना के तहत सादाबाद-जलेसर मार्ग से गांव सुल्तानपुर एवं लोधई संपर्क मार्ग पर निर्माण कार्य शुरू हो चुका है।
गांव सुल्तानपुर एवं उसके आगे काफी दूरी तक सड़क बन चुकी है। अब लोधई बाईपास होकर इस सड़क बननी बाकी है। ग्रामीणों का कहना है कि भविष्य में गांव में जाम की स्थिति बनी रहेगी। 13 दिसंबर को ग्रामीणों ने मिलकर बैठक की और बाईपास मार्ग की पैमाइश कर उसका निर्माण करने का प्रस्ताव पास किया।
इसके साथ ही सभी ने मिलकर इस समस्या के निदान के लिए जिलाधिकारी को ज्ञापन भी लिखा है। ग्रामीणों ने कहा है यदि उनकी समस्या का निदान नहीं किया गया तो वह आंदोलन करने के लिए मजबूर होगें। बैठक में पूर्व प्रधानाचार्य चेतराम शर्मा, जगदीश प्रसाद, सुखवीर सिंह, देशदीपक, सुरेश कुमार बघेल, श्रीप्रसाद, गोपाल, सतीश पचौरी, प्रेमपाल, राजू, माता प्रसाद आदि थे।