प्रधानमंत्री के लिए विकास परियोजनाओं के कार्यक्रमों को ‘इवेंट’ में बदला गया : Jairam Ramesh

नयी दिल्ली। कांग्रेस ने सोमवार को दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी विभिन्न राज्यों में जिन परियोजनाओं की शुरुआत कर रहे हैं वो सभी उनके प्रधानमंत्री बनने से पहले की परियोजनाएं हैं। पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री एक ‘इवेंट मैनेजर’ हैं और विकास परियोजनाओं से जुड़े कार्यक्रमों को उनके लिए ‘इवेंट’ में बदला गया है। प्रधानमंत्री मोदी ने सोमवार को तेलंगाना में बिजली, रेल और सड़क क्षेत्रों से संबंधित 56,000 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। 

तेलंगाना से पहले मोदी ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया था, ‘‘अगले दो दिनों में मैं तेलंगाना, तमिलनाडु, ओडिशा और पश्चिम बंगाल में विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लूंगा। जिन विकास कार्यों का उद्घाटन किया जाएगा, वे कई क्षेत्रों को कवर करेंगे और कई लोगों के जीवन में बदलाव लाएंगे।’’ रमेश ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘प्रधानमंत्री आज, कल और परसों विभिन्न राज्यों में उद्घाटन कार्यक्रमों में रहने वाले हैं। वह जिन परियोजनाओं का उद्घाटन कर रहे हैं, वो लगभग सभी उनके प्रधानमंत्री बनने से पहले की परियोजनाएं हैं। वे या तो अभी पूरी हुईं हैं या पहले के ही परियोजनाओं की विस्तार हैं।’’ 

उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘झूठ के जगतगुरु को मीडिया में बने रहने और अपने लिए फोटो खिंचवाने के अवसर पैदा करना है इसलिए इन कार्यक्रमों को इवेंट में बदला गया है।’’ रमेश ने कहा, ‘‘कलपक्कम में प्लूटोनियम फास्ट ब्रीडर रिएक्टर का कार्यान्वयन 22 वर्षों से भी अधिक समय से जारी है और जब मैंने एक दशक पहले इसका दौरा किया था, तब यह 95 प्रतिशत से ज़्यादा पूरा हो चुका था। लेकिन अब ऐसा दिखाने की कोशिश की जा रही है कि यह प्रधानमंत्री की ही देन ‌है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘आज प्रधानमंत्री तेलंगाना में एनटीपीसी बिजली परियोजना को जनता को समर्पित कर रहे हैं। यह वास्तव में फ़रवरी 2014 के आंध्र प्रदेश पुनर्गठन अधिनियम की एक दृढ़ प्रतिबद्धता थी। 

इससे पहले, प्रधानमंत्री ने मंगलगिरि में एम्स की सुविधा और तिरूपति में आई.आई.टी के लिए क्रेडिट लिया, लेकिन ये दोनों फरवरी 2014 में जब डॉ. मनमोहन सिंह प्रधानमंत्री थे, तब संसद द्वारा पारित कानून की प्रतिबद्धताएं थीं।’’ रमेश के अनुसार, ओडिशा में जिन बिजली परियोजनाओं को शुरू किया जा रहा है, वे भी मौजूदा सुविधाओं के ही विस्तार हैं। उन्होंने दावा किया, ‘‘जैसा कि भारत रत्न लालकृष्ण आडवाणी ने लगभग दस साल पहले कहा था: नरेंद्र मोदी एक शानदार इवेंट मैनेजर हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *