परमजीत/देवघर.दिसंबर मास कृष्ण पक्ष के प्रदोष व्रत रविवार को पड़ रहा है. रविवार को पड़ने के कारण यह रवि प्रदोष व्रत कहलाता है. जिस तरह पूरा सावन का महीना भगवान शिव को समर्पित रहता है. उसी तरह प्रदोष व्रत का दिन भी भगवान शिव को समर्पित रहता है. प्रदोष व्रत का दिन भगवान शिव को अति प्रिय भी है.
माना जाता है जो भी भक्त प्रदोष व्रत के दिन शिव की आराधना में लीन रहता है भगवान शिव प्रशन्न होकर उस भक्त की मनोकामना जरूर पूर्ण करते हैं. यह प्रदोष व्रत रविवार पड़ने के कारण काफी शुभ माना जा रहा है. वही आप इस दिन भगवान शिव की पुजा कर अगर राशि के अनुसार कुछ दान करते हैं तो जीवन में सुख और सौभाग्य की वृद्धि होती है और भगवान शिव की विशेष कृपा बरसती है. तो आईये देवघर के ज्योतिषाचार्य से जानते हैं की प्रदोष व्रत के दिन राशि के अनुसार क्या दान करना चाहिए.
प्रदोष व्रत 10 दिसंबर को रखा जाएगा
देवघर के प्रसिद्ध ज्योतिष आचार्य पंडित नंदकिशोर मुद्गल ने लोकल 18 से कहा कि बातचीत करते हुए कहा कि साल की आखिरी महीने का कृष्ण पक्ष की प्रदोष व्रत 10 दिसंबर को रखा जाएगा. प्रदोष व्रत हर महीने के कृष्ण और शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि को मनाया जाता है. इस बार रविवार पड़ने के कारण इस प्रदोष का व्रत रख कर भगवान शिव और माता पार्वती की पुजा आराधना करने से जीवन में सभी प्रकार के कष्ट समाप्त हो जाएंगे एवं सुख सौभाग्य की वृद्धि होगी. प्रदोष व्रत के दिन दान का भी खास महत्व है. अगर भक्त अपने राशि के अनुसार कुछ दान करते हैं तोह उनके जीवन में कभी भी धन-धान्य की कमी नहीं होगी.
प्रदोष के दिन राशि के अनुसार करे दान :
•मेष राशि वाले प्रदोष व्रत के दिन गुड और मूंगफली भगवान को अर्पण भी करें औरदान करें.
•वृषभ राशि वाले दूध दही भगवान को अर्पण भी करें और दान करें.
•मिथुन राशि वाले श्रमदान कर गौ माता की सेवा करें.
•कर्क राशि वाले प्रदोष व्रत के दिन फल भगवान को अर्पण कर दान करें.
•सिंह राशि वाले प्रदोष के व्रत के दिन खीर भगवान को अर्पण कर दान करें.
•कन्या राशि वाले प्रदोष व्रत के दिन माता पार्वती के समक्ष श्रृंगार का सामान अर्पण करें.
•तुला राशि वाले प्रदोष व्रत के दिन भगवान को चना अर्पण कर और दान करें.
•वृश्चिक राशि वाले प्रदोष व्रत के दिन भगवान को सप्तधान्य अर्पण कर और दान करें.
• धनु राशि वाले प्रदोष व्रत के दिन भगवान को साबूत अर्पण कर और दान करें.
• मकर राशि वाले प्रदोष व्रत के दिन भगवान को पंचामृत अर्पण कर और दान करें.
•कुंभ राशि वाले प्रदोष व्रत के दिन साबूदाना बनाकर भगवान को अर्पण कर और दान करें.
•मीन राशि वाले प्रदोष व्रत के दिन भगवान को तिल का लड्डू बनाकर अर्पण कर और दान करें.
.
Tags: Deoghar news, Jharkhand news, Local18, Religion 18
FIRST PUBLISHED : December 7, 2023, 13:50 IST