रामकुमार नायक, रायपुर – छत्तीसगढ़ में सुबह के वक्त का तापमान कम में होने की वजह से शहर में ठंड महसूस हो रही है और दिन में में मौसम सामान्य है. आने वाले दिनों में पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव बढ़ने की वजह से मौसम में उतार-चढ़ाव वाली स्थिति बनने की संभावना है. राज्य के उत्तरी हिस्से में तापमान बढ़ रहा है मगर वहां अभी अच्छी ठंड महसूस हो रही है.
मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक धीरे-धीरे दिन की धूप तेज होने लगी है मगर ठंड का प्रभाव रात के वक्त महसूस हो रहा है. उत्तरी इलाके में अभी भी रात का तापमान दस डिग्री से नीचे होने की वजह से अच्छी ठंड है. मगर रायपुर समेत मध्य और बस्तर समेत दक्षिणी हिस्से में मौसम सामान्य स्थिति में है. आने वाले दिनों में इसमें थोड़ा बदलाव होने की संभावना पश्चिमी विक्षोभ की वजह से है. मौसम विशेषज्ञ एचपी चंद्रा के मुताबिक उत्तर पाकिस्तान और उसके आसपास के इलाके में चक्रीय चक्रवाती घेरा मौजूद है
इसके साथ ही एक पश्चिमी विक्षोभ द्रोणिका के रूप में मध्य क्षोभ मंडल में मौजूद है. इसके प्रभाव से रात के तापमान में अगले दो दिनों तक बढ़ोतरी होने का अनुमान है.
राम-जानकी पथ के लिए हुआ भूमि अधिग्रहण, मुआवजे को लेकर सीवान में भारी विरोध, जानें पूरी बात
बुधवार को इसके असर से हल्के बादल आने और रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर और उससे लगे हिस्सों में बेहद हल्की बारिश होने की संभावना बन रही है. सिस्टम के हटने के बाद दो दिन तक तापमान में गिरावट होने से ठंड की वापसी और तीन फरवरी से पुनः नया सिस्टम आने के आसार बन रहे हैं.
.
Tags: Chhattisgarh news, Local18, Raipur news, Weather Alert, Winter
FIRST PUBLISHED : January 30, 2024, 08:44 IST