दीपक कुमार/बांका. बिहार में पर्यटन की अपार संभावनाओं के बीच यहां पर्यटक स्थलों की कोई कमी भी नहीं है. इन स्थलों को विकसित कर दिया जाए तो बड़ा टूरिस्ट हव बन सकता है. उन्हीं में से एक है बांका जिले का ओढ़नी डैम. ओढ़नी डैम जंगल के साथ-साथ पहाड़ी की गोद में बसा बेहद रमणीक स्थल है. यह बांका जिले के उन सुरक्षित पर्यटक स्थलों में से एक है, जहां आप कभी भी अपने परिवार के साथ प्राकृतिक सुंदरता के बीच बोटिंग का लुत्फ उठा सकते हैं. यहां आप खाने-पीने के साथ बोटिंग का भी मजा ले सकते हैं. खास बात यह है कि ओढ़नी डैम जिला मुख्यालय से महज 12 किलोमीटर की दूरी पर है और यहां पहुंचना भी बेहद आसान है.
बांका का ओढ़नी डैम पर्यटकों के लिए हब बनता जा रहा है. ओढ़नी डैम तक आने के लिए यदि बांका शहर की ओर से जा रहे हैं तो एनएच-333ए के सहारे कटेली मोड़ आना होगा. यहां से सीधा सड़क मार्ग के जरिए ओढ़नी डैम पहुंच सकते हैं. डैम तक पहुंचने के लिए जगह-जगह बोर्ड लगे हुए हैं, जिसकी मदद से आप सीधे डैम तक पहुंच जाएंगे. ज्यादातर लोग ओढ़नी डैम वोटिंग के लिए आते हैं. यहां आप जेटस्की, स्पीड वोट, जनरल वोट, बंपर राइड का मजा ले सकते हैं. सभी प्रकार के फन के लिए अलग-अलग रेट तय किया गया है. यहां साल भर लोग बोटिंग के लिए आते रहते हैं.
यह भी पढ़ें- BPSC Teachers Salary: शिक्षकों को कितनी मिलेगी सैलरी? शहरी और ग्रामीण के वेतन में होगा अंतर, यहां देखें डिटेल्स
मात्र 200 रुपए में कर सकते हैं दीदार
प्रबंधक ऋषि कुमार बताते हैं कि रोजाना सैकड़ों लोग यहां बोटिंग का मजा लेने आते हैं. हालांकि, जेट स्की, स्पीड वोट, जनरल वोट, बंपर राइड का अलग-अलग रेट तय किया गया है. जिसमें पूरा डैम घूमने के लिए 200 रुपए और आधा डैम घूमने के लिए 100 रुपए चार्ज किया जाता है. प्रबंधक ऋषि कुमार ने बताया कि ओढ़नी डैम में रिसोर्ट का भी निर्माण कराया गया है, जो फिलहाल चालू नहीं है. बता दें कि यह रिसोर्ट 4 एकड़ में बनाया गया है, जिसमें कैफेटेरिया से लेकर हर सुविधा उपलब्ध है. मौसम के परिवर्तन होते ही विदेशी पक्षियों का भी आगमन शुरू हो जाता है. जिसे देखने के लिए दूर-दूर से लोग आते हैं. ओढ़नी डैम का इलाका चारों तरफ पहाड़ियों से घिरा हुआ है. हाल के दिनों में यह बड़े पर्यटन केन्द्रों में शुमार हो गया है.
.
Tags: Banka News, Bihar News, Lifestyle, Local18
FIRST PUBLISHED : January 20, 2024, 16:07 IST