प्रकृति का गणित से कैसा तालमेल? ये है बच्चों का जीवन बदलने वाला अनोखा गार्डन..

अनूप पासवान/कोरबाः प्रकृति का भला गणित से कैसे तालमेल? यह सवाल जायज है, लेकिन बच्चों की अभिरुचि को विकसित करने और उनकी सोच को बढ़ाने के लिए ऐसा किया जाना जरूरी है. स्याहीमुड़ी के हाई स्कूल में बनाए गए गणित गार्डन से विद्यार्थियों को काफी लाभ मिल रहा है.

पाठ्यक्रम में शामिल विषय वस्तु को पढ़ाना ही सब कुछ नहीं है, बल्कि नई सोच के साथ छात्रों की समझ का दायरा बढ़ाने और उन्हें समस्याओं से मुक्त करने की जिम्मेदारी भी शिक्षकों की होती है. कोरबा जिले के स्याहीमुड़ी सरकारी स्कूल में खास तौर पर गणित को लेकर बने हुए डर को दूर करने के लिए शिक्षकों ने इस प्रकार की कोशिश की है.

यह भी पढ़ें- इस मुस्लिम शख्स ने कबाड़ से तैयार किया राम मंदिर… यहां कर सकेंगे दर्शन, शहर की खूबसूरती में लगाएगा चार चांद

यहां पर तैयार किए गए गणित गार्डन में त्रिभुज, आयत और वृत्त की आकृति के साथ-साथ कई प्रकार की चीजें शामिल की गई हैं. जिले का यह एक अलग स्कूल है जहां पर इस तरह की कोशिश करने के साथ बच्चों को नए तरीके से शिक्षा दी जा रही है. विद्यार्थियों ने स्वीकार किया कि गणित निश्चित रूप से कठिन विषय है, लेकिन यहां जो फार्मूला अपनाया गया है, उसे सीखने और समझने में काफी सहायता मिल रही है और वे अच्छा प्रदर्शन कर पा रहे हैं. स्कूल परिसर में पहले से ही गार्डन था, इसे कैसे अच्छा किया जाए इसके लिए शिक्षकों के मस्तिष्क में कुछ ना कुछ चल रहा था. विद्यालय में इतिहास की शिक्षिका और प्रभारी प्राचार्य प्रभा गुप्ता ने बताया कि प्रकृति के साथ बच्चों को जोड़कर उन्हें अच्छा सीखा सकते हैं. इस विचार से यहां पर कोशिश की गई. गणित के मामले में गणित गार्डन काफी अच्छा रहा और इसके परिणाम उत्साहवर्धक हैं.

इको क्लब का इस योजना पर काम
प्रकृति के साथ बच्चे आसानी से गणित सीख सकें, इसके लिए गार्डन की क्यारियों को त्रिभुज, आयत और वृत्त की आकृति प्रदान की गई है. रोपे गए पौधों में गणित के फॉर्मूले को लटकाया गया है. इससे विद्यार्थियों को गणित के पैरामीटर को समझने के साथ अपने विषय की चुनौतियों को हल करने में काफी सहूलियत हो रही है. गणित शिक्षिका प्रभा साव ने बताया कि इको क्लब से इस योजना पर हमने काम किया है और अभी बहुत कुछ करना बाकी है. गणित गार्डन बच्चों को गणित के प्रति आकर्षित करने के साथ-साथ प्रकृति के प्रति भी जागरूक बना रहा है. यह एक ऐसा प्रयास है जो बच्चों को भविष्य के लिए तैयार करने में मददगार होगा.

Tags: Chhattisagrh news, Korba news, Local18

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *