प्यार में हदें पार…गर्लफ्रेंड की शादी रोकने के लिए प्रेमी ने छपवाया पोस्टर

गौरव सिंह/भोजपुर. प्रेम का इजहार का तो कई तरीका है पर इस प्रेमी ने तो हद कर दी. अब इसका कारनामा वायरल है. बिहार के आरा में एक प्रेमी के द्वारा अपने प्रेम का इजहार और प्रेमिका की शादी रुकवाने का अजूबा प्रयास किया है. उसने पोस्टर छपवाकर बकायदा सारी कहानी बता दी.जिस गांव में प्रेमिका की शादी होनी वाली है, उस गांव में पोस्टर लगा कर बता दिया कि लड़की उसकी प्रेमिका है. उससे मेरी पहले ही शादी हो चुकी है. इसमें उसने अपनी और प्रेमिका का फोटो भी लगा दिया है. इसके बाद यह खूब वायरल हो गया है.

जानें क्या है पूरा मामला
बता दें कि आरा सदर प्रखंड के मुफ्फसिल थाना अंतर्गत गांव है. जहां ये पोस्टर दीवार, पुल-पुलिया के रेलिंग और अन्य जगहों पर लगाया गया है. इस पोस्टर में लिखा गया…” आवश्यक सूचना लड़की का नाम गु… कुमारी है. गांव-छोटकी सासाराम.  उसके बाद लड़की का मोबाइल नम्बर है. नाम, मोबाइल नम्बर और गांव के बाद लिखा गया है कि मैं पिंटू कुमार मेरी गर्लफ्रेण्ड गु….. है. जिसकी शादी 23.04.24 को न…. यादव के घर मे होने वाला है. मेरा कहना है कि इससे शादी ना की जाय. क्यूंकि ये मेरे से पहले शादी कर चुकी है. इसकी शादी जबरदस्ती करवाई जा रही है. उसके बाद जिस लड़का से प्रेमिका की शादी हो रही है उसका नाम प…. कुमार और उसका मोबाइल नम्बर लिखा गया है. अंत मे प्रेमी का नाम पिंटू कुमार लिखा है. अधिक जानकारी के लिए पिंटू ने मोबाइल नंबर भी जारी किया है.

लोगों ने दी यह प्रतिक्रिया
प्रेमी के द्वारा धुंधुआ में लगाए गए इस पोस्टर के बाद से तरह-तरह की चर्चाएं हो रही है. कोई इसे प्रेमी के नजरिये से सही ठहरा रहा है तो कोई लड़की के तरफ से सोच कर गलत बता रहा है. धुंधुआ से ले कर छोटकी सासाराम तक इस पोस्टर की चर्चा हो रही है. प्रेमी के द्वारा शायद पहली बार आरा में इस तरह से प्यार का इजहार किया जा रहा है.

प्रेमी ने कहा ये मेरा काम नहीं, किसी है शरारत
लोकल 18 के संवाददाता ने प्रेमी पिंटू के दिये गए मोबाइल नम्बर पर फोन कर संपर्क किया तो पिंटू ने बताया कि उसने ये काम नहीं किया है. उसके नाम से किसी और ने पोस्टर चिपकाया है. हालांकि प्रेमी युवक के गांव के एक अन्य व्यक्ति ने नाम नहीं लिखने की शर्त पर बताया कि पिंटू और उसकी प्रेमिका दोनों का घर बिल्कुल आसपास है.

पहले BPSC टीचर…फिर प्रथम प्रयास में ही बिहार सचिवालय में बनी ऑफिसर, पढ़ें रिया की कहानी

चर्चा है कि दोनों में प्रेम-प्रसंग कई सालों से चला आ रहा है. दोनों एक ही गांव और आसपास के है, तो शादी सम्भव नहीं है, इसलिए गुड़िया के मां-बाप उसकी शादी ठीक कर दिए और प्रेमी पिंटू के पास कोई विकल्प नही बचा तो उसने अपने प्यार को बचाने के लिए पोस्टर छपवा दिया.

Tags: Bhojpur news, Bihar News, Love affairs

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *