मुंबई: मुंबई से सटे ठाणे में एक घटना इन दिनों काफी सुर्खियों में है. इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर और 26 साल की ब्यूटीशियन प्रिया सिंह (Priya Singh) ने अपने बॉयफ्रेंड पर कार से कुचलने का गंभीर आरोप लगाया है. आरोपी महाराष्ट्र राज्य सड़क विकास निगम के प्रबंध निदेशक अनिल गायकवाड़ का बेटा अश्वजीत गायकवाड़ है. अब इस मामले में प्रिया सिंह ने बड़ा बयान दिया है. प्रिया ने कहा है कि ‘हम एक-दूसरे से पूरी तरह प्यार करते थे. मुझे पहले नहीं पता था कि वह शादीशुदा है.’
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार गायकवाड़ के X (पूर्व में ट्विटर) बायो के अनुसार, वह ठाणे डिवीजन में भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा (BJYM) के अध्यक्ष भी हैं. न्यूज एजेंसी ANI के अनुसार इस मामले के बारे में बात करते हुए प्रिया ने आगे कहा ‘जब मुझे पता चला (कि वह शादीशुदा है), तो उसने मुझे बताया कि वे (उसकी पत्नी और वह) अब साथ नहीं हैं, वे अलग हो गए हैं.’ उन्होंने कहा कि ‘वह मुझसे शादी करना चाहता था. मैं लंबे समय से उसके साथ रह रही थी.’
प्रिया ने कहा, ‘जब मैं उस रात उससे मिलने गई, तो वह अपनी पत्नी के साथ था. जब मैं उससे बात करने गई तो मैं सदमे में थी, वह आक्रामक हो गया. हमारे बीच झगड़ा हुआ.’ अपनी चोटों के बारे में बात करते हुए प्रिया ने कहा ‘मेरे दाहिने पैर की तीन हड्डियां टूट गई हैं, इसका ऑपरेशन किया गया है. मेरे बाएं कंधे से लेकर कूल्हों तक गहरी चोटें हैं. मैं अपने शरीर को हिला नहीं सकती.’

प्रिया ने आगे कहा ‘चार दिन पहले मैं एफआईआर दर्ज कराने गई थी, जिस दिन यह सब हुआ. लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. जब मैंने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया तो पुलिस ने मामला दर्ज किया.’ पीड़िता की वकील दर्शना पवार ने कहा कि ‘मैं सुबह प्रिया से मिली, उसकी हालत स्थिर है, लेकिन चोटें काफी गंभीर हैं. चोटों के मुताबिक भारतीय दंड संहिता की धारा 307 दर्ज की जानी चाहिए थी, जो दर्ज नहीं की गई है.’
.
Tags: Crime News, Maharashtra News
FIRST PUBLISHED : December 17, 2023, 10:56 IST